SGB: सरकार दे रही है गोल्ड बॉन्ड्स में निवेश का मौका, नोट कर लें इश्यू प्राइज, जानिए कब और कहां से खरीदें
Sovereign Gold Bonds Issue Price: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) सोमवार से पांच दिनों के लिए खुलेगा. इसके साथ ही स्वर्ण बांड की इस किस्त का इश्यू प्राइज तय कर दिया गया है.
Sovereign Gold Bonds Issue Price: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) सोमवार से पांच दिनों के लिए खुलेगा. अब सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक ये गोल्ड बॉन्ड 12-16 फरवरी, 2024 की अवधि के लिए खोली जाएगी. भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह से उन निवेशकों, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करते हैं, को इश्यू प्राइज में 50 रुपए (पचास रुपये मात्र) की छूट देने का फैसला किया है.
Sovereign Gold Bonds Issue Price: पहली किश्त का इश्यू प्राइज 6,263 रुपए प्रति ग्राम, 50 रुपए की मिलेगी छूट
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2023-24 (सीरीज-IV) की निपटान तिथि 21 फरवरी, 2024 तय की गई है. स्वर्ण बांड की इस किस्त का इश्यू प्राइज 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. वहीं, 50 रुपए की छूट का फायदा उठाने वाले निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का इश्यू प्राइज 6,213 रु प्रति ग्राम सोना होगा. आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड हमेशा नहीं खरीदे जा सकते, इसके लिए समय-समय पर तारीख निकालती है. इससे पहले 22 दिसंबर को इसे खरीदने का मौका मिला था. इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है.
Sovereign Gold Bonds Issue Price: यहां पर से बेचे जाएंगे सॉवरन गोल्ड बॉन्ड्स, केवल ये लोग खरीद सकते हैं बॉन्ड्स
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को शेड्यूल कॉमर्शियल बैंकों (छोटे वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय निपटान निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा. इसे निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं.
Sovereign Gold Bonds Issue Price: जानिए कितनी होती है बॉन्ड की कीमत, सालाना मिलता है 2.4 फीसदी ब्याज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सॉवरन गोल्ड बॉन्ड्स के सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, HUF के लिये चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है. आपको बता दें कि ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है. दूसरे शब्दों में कहें तो 1 ग्राम सोने की जो कीमत होती है, वही बॉन्ड की कीमत होगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. इस पर आपको सालाना 2.4 फीसदी का ब्याज मिलता है, जिसका हर छह महीने पर भुगतान किया जाता है.
11:45 PM IST