SIP: निगेटिव रिटर्न से परेशान निवेशक निकाल रहे पैसा, लेकिन आप न करें ये गलती; जान लें अपनी Investment Strategy
SIP Investment: SEBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक FY23 में निवेश करने के पहले साल में 50% और दूसरे साल 23% यूनिट रिडीम भी हुए हैं. साथ ही पिछले कुछ समय में कई निवेशकों ने अपनी SIP रोकी भी है, जिसमें खराब रिटर्न और म्यूचुअल फंड की मिस-सेलिंग जैसी बड़ी वजहें शामिल है.
SIP Investment: म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश का नया रिकॉर्ड तो बना है पर SEBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक FY23 में निवेश करने के पहले साल में 50% और दूसरे साल 23% यूनिट रिडीम भी हुए हैं. साथ ही पिछले कुछ समय में कई निवेशकों ने अपनी SIP रोकी भी है, जिसमें खराब रिटर्न और म्यूचुअल फंड की मिस-सेलिंग (SIP in equity schemes) जैसी बड़ी वजहें शामिल है. MoneyFront के CEO मोहित गांग और Complete Circle Consultants हेड-वेस्ट जोन विकास पुरी आपको बता रहे हैं कि SIP रोकने के क्या नुकसान हैं, गलत फंड में फंस गए तो क्या करें, और लंबी अवधि के फंड कैसे चुनें.
MF रिडीम कर रहे निवेशक
- सालभर के अंदर 50% से ज्यादा MF यूनिट रिडीम किए गए
- FY23 में 2 साल के अंदर 73% यूनिट रिडीम किए गए
- FY22 में 2 साल के अंदर 71% यूनिट रिडीम किए गए
- कुछ ही निवेशक लंबी अवधि तक निवेश जारी रख रहे हैं
म्यूचुअल फंड रिडेम्पशन
होल्डिंग अवधि यूनिट रिडीम(FY22) यूनिट रिडीम(FY23)
TRENDING NOW
0-1 साल 56.83% 50.11%
1-2 साल 15.14% 23.04%
2-3 साल 5.03% 9.81%
3-5 साल 20.41% 13.96%
5 साल+ 2.59% 3.09%
क्यों रुक रही निवेश की गाड़ी?
- पिछले प्रदर्शन पर निवेश करना एक बड़ी वजह
- मनमुताबिक रिटर्न नहीं तो निवेश रोक रहे निवेशक
- म्यूचुअल फंड मिस सेलिंग से गलत फंड में फंसते निवेशक
- अच्छे रिटर्न के लिए ज्यादा रुकना नहीं चाहते निवेशक
- नए निवेशक लक्ष्य आधारित की जगह ट्रेंड आधारित निवेश कर रहे
- ऊंचे रिटर्न के लिए एक स्कीम से दूसरी स्कीम में स्विच कर रहे निवेशक
निवेशक कर रहे SIP पॉज
- मई में SIP निवेश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
- ₹14000 करोड़ से ज्यादा SIP निवेश हुआ
- कई निवेशकों ने SIP पॉज भी की
- SIP के नेट टू ग्रॉस रेश्यो में बड़ी गिरावट
- मई'23 में ₹14,750 करोड़ की ग्रॉस SIP आंकड़े रहे
- मई'23 में SIP का नेट फ्लो सिर्फ ₹5696 करोड़ रहा
क्यों रुक रहा निवेश?
- DIY निवेशकों की बढ़ी संख्या
- निवेश प्लेटफॉर्म की बढ़ती संख्या
- पीयर प्रेशर और सोशल मीडिया का प्रेशर
- IPO और NFO के बढ़ते ऑफर
- डायरेक्ट और रेगुलर स्कीम के बीच स्विचिंग
लंबी रेस का निवेश कैसे करें?
- कोर और सैटेलाइट पोर्टफोलियो बनाएं
- लंबी अवधि के लिए 4-5 फंड शामिल करें
- लंबी अवधि के फंड कोर पोर्टफोलियो में रखें
- 1-2 सेक्टर/थीम बेस्ड फंड रख सकते हैं
- सेक्टोरल फंड को 3-5 साल के लिए रखें
लगातार निगेटिव रिटर्न मिले तो क्या करें?
- निवेश पर निगेटिव रिटर्न की हो सकती हैं कई वजहें
- कुछ वक्त से लगातार आ रहा है निगेटिव रिटर्न
- चेक करें आखिर क्यों आ रहा है निगेटिव रिटर्न?
- निगेटिव रिटर्न सेक्टर में उथल-पुथल के चलते भी
- बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते भी खराब प्रदर्शन
- बाजार के चलते निगेटिव रिटर्न तो निवेश जारी रखें
- मौजूदा समय में बाजार का प्रदर्शन बेहतर नहीं
- फंड मैनेजर के फैसलों के चलते भी निगेटिव रिटर्न
- फंड मैनेजर के चलते रिटर्न अच्छा नहीं तो रिव्यू करें
निगेटिव रिटर्न पर SIP रोकें?
- सिर्फ निगेटिव रिटर्न के चलते न रोकें SIP
- सबसे पहले देखें कि फंड का प्रदर्शन खराब क्यों?
- निगेटिव रिटर्न की वजह जानने के बाद फैसला लें
- फंड की स्ट्रैटेजी में दिखती है कोई खामी
- ऐसे में फंड की दूसरे फंड से तुलना करना सही
शॉर्ट टर्म और निगेटिव रिटर्न
- 5 साल और उससे कम वक्त के लिए किया है निवेश
- निवेश पर मिल रहा है निगेटिव रिटर्न
- छोटी अवधि के लिए इक्विटी फंड कभी न लें
- SIP निवेश से रिटर्न 1-2 साल में नहीं दिखते
- 5 साल तक SIP करने पर चलेगा प्रदर्शन का पता
- SIP अगर 5 साल से कम वक्त के लिए की है
- इक्विटी के मुकाबले कम जोखिम वाला निवेश चुनें
लंबी अवधि और निगेटिव रिटर्न
- लंबी अवधि में उतार-चढ़ाव हो जाता है एडजस्ट
- म्यूचुअल फंड निवेश में उतार-चढ़ाव होगा ही
- बाजार में गिरावट निवेश का एक अच्छा अवसर
- गिरावट के समय निवेश बढ़ाना होता है सही
- अभी निगेटिव रिटर्न तो भविष्य में होगा सुधार
- लंबे वक्त से फंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं
- ऐसे में SIP रोकने पर किया जा सकता है विचार
SIP रोकें नहीं
- SIP रोकने से लक्ष्य तक कम रकम जमा होगी
- अस्थिर बाजार में SIP रोकने से नुकसान
- गिरते बाजार में और खरीदारी से फायदा
- रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा ले सकते हैं
- लंबी अवधि में SIP से कम्पाउंडिंग का फायदा
09:57 AM IST