रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी खर्चों की टेंशन, वेल्थ क्रिएशन की इन टिप्स के साथ साठ के बाद भी कम नहीं होगा ठाठ
Retirement Planning: उम्र के दो महत्वपूर्ण पड़ाव - 30 और 60 साल आपके वेल्थ के लिए बहुत जरूरी होते हैं. ऐसे में अगर आप निवेश शुरू करना चाहते हैं, तो कुछ बातें जरूर ध्यान दें.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Retirement Planning: आज हम आपको बताएंगे उम्र के दो अहम पड़ाव 30 और 60 में वेल्थ कमाने का फॉर्मूला. नए निवेश की शुरुआत करनी है, तो क्या हो इक्विटी-डेट का एलोकेशन,कौन सी कैटेगरी के फंड में निवेश से होगी कमाई और 60 के बाद मुनाफा कमाने के लिए कौन सी स्कीम और कौन से फायदेमंद फंड में निवेश करें. हमारे दो एक्सपर्ट्स वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी और फिनफिक्स के फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी आपको बताएंगे इस बारे में सब कुछ.
#Wealth कमाने की कोई उम्र नहीं
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2023
तीस या साठ,हर उम्र मुनाफा सही
नए निवेश की कैसे करें शुरुआत?
कैसे करें साठ के बाद ठाठ?
उम्र के हर मोड़ की प्लानिंग
देखिए #MoneyGuru में
तीस या साठ मुनाफे की बात@rainaswati| @RustagiHemant | @PrableenBajpai https://t.co/peLI4pMenu
30 की उम्र में निवेश
- अपने साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी
- उम्र के इस मोड़ पर ज्यादातर लक्ष्य लंबी अवधि के
- 30 साल की उम्र में निवेश करने से फायदा
- छोटी राशि से शुरुआत कर लक्ष्य पूरा कर सकते हैं
- लक्ष्यों को जरूरत और समयानुसार बांटे
- छोटी,मध्यम और लंबी अवधि में लक्ष्यों को बांटे
- रिटायरमेंट,बच्चों की पढ़ाई फिक्स्ड लक्ष्यो में शामिल
- आय का 20-30% जरूर बचाएं
- ₹1लाख की मासिक आय, तो ₹20-₹30 हजार निवेश करें
30 में वेल्थ क्रिएशन -पहला निवेश-कहां करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लक्ष्य निवेश
3 साल तक शॉर्ट टर्म फंड,कॉर्पोरेट बॉन्ड
1 साल तक अल्ट्रा शॉर्ट टर्म,लो ड्यूरेशन फंड
2-3 साल शॉर्ट टर्म डेट फंड
4-6 साल लार्जकैप फंड,इंडेक्स फंड
6-8 साल लार्ज-मिडकैप फंड,फ्लेक्सीकैप फंड
8 साल से ऊपर मिडकैप,स्मॉलकैप,इंटरनेशनल फंड
30 में 60 की प्लानिंग
उम्र 35 साल
रिटायरमेंट 60 साल
कुल मासिक खर्च 75,000
लाइफ एक्सपेक्टेंसी 85 साल
महंगाई दर 6%
खर्च @रिटायरमेंट ₹3.21 लाख
60 के बाद रिटर्न 5%
टारगेट कॉर्पस ₹10.9 करोड़
रिटायरमेंट लक्ष्य - 25 साल में ₹10 करोड़
कैटेगरी रिटर्न मासिक निवेश
PPF/EPF 7% ₹1.33 लाख
70%इक्विटी-30%डेट 10.5% ₹74 हजार
इक्विटी 12% ₹57 हजार
30 के बाद वेल्थ क्रिएशन के फंड
- निफ्टी 50 इंडेक्स
- निफ्टी 150 मिड कैप इंडेक्स
- स्मॉल कैप
- फोकस्ड फंड
- मल्टी कैप फंड
60 के बाद इक्विटी?
- महंगाई को मात देने के लिए
- बेहतर रिटर्न के लिए
- रिटायरमेंट के बाद खर्चे
- रेगुलर आय पाने के लिए
रिटायरमेंट पूंजी का निवेश
- रिटायरमेंट पर मिले पैसे सही जगह निवेश करें
- डेट - शॉर्ट ड्यूरेशन फंड,अल्ट्रा शॉर्ट टर्म,लिक्विड फंड
- इक्विटी- लार्जकैप,मिडकैप फंड,स्टॉक मार्केट
- स्कीम- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
60 के बाद इक्विटी निवेश
- लार्जकैप फंड, फ्लेक्सी कैप, लार्ज एंड मिड कैप फंड सही
- रिस्क लेना चाहते हैं तो इक्विटी एक्सपोजर बढ़ा सकते हैं
- हाइब्रिड फंड में निवेश अच्छा विकल्प
- इक्विटी सेविंग,BAF,अग्रेसिव हाइब्रिड फंड में निवेश करें
60 के बाद डेट निवेश
- टारगेट मैच्योरिटी फंड में निवेश करें
- गिल्ट,SDL,PSU बॉन्ड में निवेश
- अंडरलाइंग इंडेक्स को करते हैं ट्रैक
- फंड में क्रेडिट रिस्क कम होता है
- ऊंची दरों पर ब्याज लॉक-इन करने का फायदा
- अलग-अलग मैच्योरिटी के फंड में निवेश का मौका
60 के बाद मुनाफे की स्कीम
- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
- इंडेक्स फंड
- टारगेट मैच्योरिटी फंड
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
60 के बाद वेल्थ क्रिएशन के फंड
- ICICI Pru. BAF
- Kotak BAF
- Nippon Large Cap
- HDFC Large & Midcap
- ICICI Pru. Equity & Debt
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:07 PM IST