Post Office की इस स्कीम में मिल रहा 8% ब्याज, ₹10,000 जमा पर तीन महीने में मिलता है ₹200 रिटर्न
Post Office Senior Citizens Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम में आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.
Post Office Senior Citizens Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम्स पर पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिल रहा है. एक स्कीम ऐसी है जिसमें ब्याज 8 प्रतिशत ऑफर किया जा रहा है. जी हां, पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर यह ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. इस स्मॉल सेविंग स्कीम में आमतौर पर 60 साल से ज्यादा का व्यक्ति निवेश कर सकता है. अकाउंट सिर्फ पति या पत्नी सिंगल अकाउंट खोल सकते हैं या फिर दोनों मिलकर ज्वाइंट अकाउंट (Post Office SCSS Account) भी खोल सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में जमा की पूरी राशि सिर्फ प्राइमरी अकाउंटहोल्डर को सौंपी जाती है.इस स्कीम में आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.
अगर 50 से ज्यादा और 60 साल से कम के हैं तो...
अगर आप 55 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र के रिटायर नागरिक कर्मचारी हैं तो आप इस स्कीम में तभी निवेश कर सकते हैं, जब रिटायरमेंट के पेपर मिलने से एक महीने के अन्दर ही आप निवेश करने वाले हों. इसी तरह,अगर आप 50 साल से ज्यादा और 60 साल से कम के रिटायर्ड डिफेंस स्टाफ हैं और रिटायरमेंट से ठीक अगले एक महीने में निवेश करने वाले हैं तो आप भी पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (India Post SCSS account) में निवेश कर सकते हैं.
कितनी राशि कर सकते हैं डिपोजिट
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सिंगल अकाउंट के केस में कम से कम 1000 रुपये और एक हजार रुपये के मल्टीपल में 15 लाख रुपये तक इस स्कीम में जमा कर सकते हैं. अगर गलती से तय मैक्सिमम लिमिट से ज्यादा पैसे जमा हो जाते हैं तो अतिरिक्त राशि अकाउंट होल्डर को तुरंत वापस कर दी जाती है और इस पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर ही लागू होती है.
SCSS Account पर ब्याज दर
TRENDING NOW
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office SCSS scheme) में 8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. ब्याज तिमाही आधार पर देय होगा और जमा की तारीख से 31 मार्च/30 जून/30 सितंबर/31 दिसंबर तक लागू होता है. अगर अकाउंटहोल्डर की तरफ से हर तिमाही देय ब्याज का दावा नहीं किया जाता है तो ऐसा ब्याज अतिरिक्त ब्याज अर्जित नहीं करेगा. ब्याज अगर टैक्स योग्य है और अगर सभी पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizens Savings Scheme) अकाउंट्स में कुल ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये से ज्यादा है तो निर्धारित दर पर टीडीएस, पेमेंट किए गए कुल ब्याज से काटा जाएगा. हां. अगर फॉर्म 15जी/15एच जमा किया जाता है और अर्जित ब्याज निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं है तो कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा. इस स्कीम में 10000 रुपये जमा पर हर तिमाही 200 रुपये का ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलता है.
SCSS Account के साथ ये बातें भी हैं लागू
अगर आप अकाउंट (Post Office SCSS Account)पहले बंद कराना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तय शर्तों से गुजरना होता है. इसमें अलग-अलग अवधि के हिसाब से पेनाल्टी या कम ब्याज मिलने का प्रावधान है. इसी तरह, आप चाहें तो 5 साल के बाद भी अकाउंट क्लोज करा सकते हैं. अगर अकाउंट होल्डर का निधन हो जाता है तो उस तारीख से इस अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर लागू हो जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:58 AM IST