Post Office की इन स्कीम्स में मिलेगा 7-8 फीसदी तक का ब्याज, जानें आपके हिसाब से कौन सी बेहतर
Investment Tips for Post Office: पोस्ट ऑफिस में ऐसी कई स्कीम्स हैं, जिन पर आपको 7-8 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. यहां जानिए उनके बारे में.
Post Office की इन स्कीम्स में मिलेगा 7-8 फीसदी तक का ब्याज, जानें आपके हिसाब से कौन सी बेहतर
Post Office की इन स्कीम्स में मिलेगा 7-8 फीसदी तक का ब्याज, जानें आपके हिसाब से कौन सी बेहतर
Post Office Best Schemes: जो लोग अपने निवेश में किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम्स में निवेश करना चाहते हैं, उनके Post Office में चलने वाली स्कीम्स निवेश का बेहतर जरिया हो सकता है. पोस्ट ऑफिस में ऐसी कई स्कीम्स हैं, जिन पर आपको 7-8 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. कुछ सालों में इन स्कीम्स के जरिए आप अच्छा खासा अमाउंट जोड़ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में-
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate-NSC) स्कीम में आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट (Compounding Interest) का फायदा मिलता है, जिसके कारण रिटर्न काफी अच्छा मिलता है. इसके अलावा आपको इसमें निवेश करने पर 80C के तहत टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. फिलहाल इस स्कीम पर 7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में भी आपको 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है. इसमें भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. ये स्कीम 15 सालों बाद मैच्योर होती है. इसमें भी कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. इसमें सालाना 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. प्रोविडेंट फंड के जरिए आप कुछ सालों में काफी पैसा जोड़ सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आप बेटी के पिता हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो आप बेटी के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इसमें आप अपनी पॉकेट को देखकर निवेश कर सकते हैं. न्यूनतम निवेश 250 रुपए सालाना है और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए है. साथ ही टैक्स बेनिफिट्स भी शामिल हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme-SCSS) पर मौजूदा समय में 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. ये स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए कमाई का बढिया साधन बन सकती है. इसमें डिपॉजिटर्स को रेगुलर इनकम के साथ सुरक्षित निवेश की गारंटी मिलती है. हर तिमाही ब्याज कैलकुलेट किया जाता है और निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है. ब्याज की समीक्षा भी तिमाही आधार पर ही होती है.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना
महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) की घोषणा इसी साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है. नए वित्त वर्ष में महिलाएं इस स्कीम का फायदा ले सकती हैं. इसमें 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. ये एक वन टाइम इनवेस्टमेंट स्कीम है. इसके तहत किसी भी महिला या लड़की के नाम से निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में दो लाख रुपए तक ही निवेश की सीमा होगी. ये स्कीम दो साल बाद ही मैच्योर हो जाता है. बहुत ज्यादा समय के लिए आपका पैसा इसमें नहीं फंसेगा. जरूरत पड़ने पर आप पार्शियल विड्रॉल भी कर सकते हैं.
05:50 PM IST