PM Kusum Yojana 2022 के नाम पर चालू है ठगी का धंधा, सरकार ने किसानों को किया अलर्ट, पढ़ें खबर
PM Kusum Yojana 2022 latest News: किसानों को इस योजना के तहत सोलर पंप सब्सिडी 2022 (Solar Pump Subsidy 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है.
'प्रधानमंत्री कुसुम योजना' के नाम पर किसानों से हो रही ठगी
'प्रधानमंत्री कुसुम योजना' के नाम पर किसानों से हो रही ठगी
PM Kusum Yojana 2022 latest News: देश के किसानों की सहुलियत देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है. पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) भी किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. इस योजना की मदद से किसानों को जबरदस्त फायदा भी हो रहा है. किसानों को इस योजना के तहत सोलर पंप सब्सिडी 2022 (Solar Pump Subsidy 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है.
लेकिन इसी दौरान कई बार किसान ठगों के निशाने पर आ जाते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां सोलर पंप सब्सिडी 2022 (Solar Pump Subsidy 2022) दिलाने के नाम किसानों से पैसे लिए गए हैं. सरकार ने किसानों से अपील की है कि वह योजना से जुड़ी किसी भी काम के लिए बाहरी व्यक्ति से संपर्क न करें. क्योंकि सही जानकारी के अभाव में किसानों से झूठ बोलकर इन दिनों खूब पैसों की ठगी की जा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
सरकार ने किसानों से की अपील
सरकार ने पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के अधिकारिक वेबसाइट पर एक अलर्ट जारी किया है. वहीं इन ठगी के मामलों पर कुछ दिन पहले पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत जारी एक अप्रूवल लेटर में सोलर पंप स्थापित करने के लिए 5,600 रुपये कानूनी शुल्क और 5,000 रुपये अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क के रूप में मांगा गया है. यह अप्रूवल लेटर फर्जी है. सरकार ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है.
'प्रधानमंत्री कुसुम योजना' के नाम पर किसानों से हो रही ठगी
लोगों को 'प्रधानमंत्री कुसुम योजना' के तहत सोलर पावर पंप देने के कई सारे फेक मैसेज भी किए जा रहे हैं. लेकिन किसानों को इस तरह मिलने वाले लुभावने ऑफर्स को लेकर हमेशा सावधान रहना चाहिए. आपकी जरा सी लापरवाही का फायदा उठाकर ये ऑनलाइन ठग आपकी मेहनत की कमाई में सेंध लगा सकते हैं. सरकार भी समय-समय पर अपनी योजनाओं को लेकर लोगों को अलर्ट करती रहती है.
फर्जी वेबसाइट से रहे सावधान
मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एंव उत्थान महाभियान के नाम पर किसानों से ठगी की जा रही है. जिसमें किसानों को रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन भुगतान करने को कहा जाता है. फर्जी वेबसाइट के तहत ये लोग ऑरिजनल वेबसाइट जैसे डोमन क्रिएट कर उसमें हल्का बहुत बदलाव कर किसानों को ठगने का काम करते हैं.
07:56 PM IST