वीकेंड में इस कंपनी को मिला Solar Water Pump सप्लाई का ऑर्डर, 6 महीने में 120% रिटर्न, रखें नजर
Captain Polyplast Share Price: कंपनी को MNRE की पीएम-कुसुम योजना ( PM-KUSUM scheme) के कम्पोनेंट B के तहत हिमाचल प्रदेश में सोलर वाटर पंप्स (Solar Water Pumps) की आपूर्ति के लिए विक्रेता के रूप में एम्पैनल्ड किया गया है.
Captain Polyplast Share Price: प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी कैप्टन पॉलीप्लास्ट को वीकेंड को अच्छी खबर दी है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, कंपनी को MNRE की पीएम-कुसुम योजना ( PM-KUSUM scheme) के कम्पोनेंट B के तहत हिमाचल प्रदेश में सोलर वाटर पंप्स (Solar Water Pumps) की आपूर्ति के लिए विक्रेता के रूप में एम्पैनल्ड किया गया है. यह स्टॉक (Captain Polyplast Share Price) शेयरधारकों को सिर्फ 6 महीने में 120 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Captain Polyplast Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कैप्टन पॉलीप्लास्ट लिमिटेड को एमएनआरई की PM-KUSUM scheme के कम्पोनेंट बी के तहत हिमाचल प्रदेश में स्टैंडअलोन सोलर वाटर पंप की सप्लाई के लिए विक्रेता के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. कंपनी मार्च 2025 तक 3-10 HP एसी सोलर वाटर पंप (AC solar water pump) की आपूर्ति के लिए एम्पैनल्ड है.
ये भी पढ़ें- इस Railway Stock के लिए गुड न्यूज, ₹1909,04,82,500 का मिला ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर, 1 साल में 295% रिटर्न
TRENDING NOW
बता दें कि इस हफ्ते 4 मार्च को कैप्टन पॉलीप्लास्ट पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojna) के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट्स (Rooftop Solar Plants) की सप्लाई के लिए विक्रेता के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को कवर करने पर जोर दे रही है. सोलर ईपीसी वर्टिकल के विकास के अवसरों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इस प्रकार, कंपनी मौजूदा योजना के तहत अवसरों का फायदा उठाने के लिए पैनल में शामिल होने के लिए अन्य संभावित राज्यों का आकलन कर रहे हैं.
Captain Polyplast Share Price Performance
Captain Polyplast का शेयर 7 मार्च को 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 58.17 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 59.35 और लो 16 है. 1 हफ्ते में शेयर 18 फीसदी और 3 महीने में 56 फीसदी उछला है. 6 महीने में स्टॉक 120 फीसदी और 1 साल में 208 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:55 PM IST