PM Kisan: आ गया 12वीं किस्त का पैसा, ऐसे ऑनलाइन चेक करें, नहीं मिले तो यहां शिकायत करें
PM Modi Released 12th Installment of PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मेलन के दौरान 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के 2000 रुपए जारी कर दिए हैं. आप योजना से जुड़े हैं तो अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में भी आना था तो ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि खाते में पैसे आए या नहीं. (File)
12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में भी आना था तो ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि खाते में पैसे आए या नहीं. (File)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. PM मोदी ने आज किसानों के लिए ये किस्त जारी की. योजना के तहत किसानों के खाते में 12वीं किस्त के 2000 रुपए सीधे जमा कर दिए गए हैं. देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिला है. अगर आप भी योजना के तहत लाभार्थी हैं और 12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में भी आना था तो ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि खाते में पैसे आए या नहीं.
ऑनलाइन चेक करें पैसे मिला या नहीं
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं. हर चार महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाते हैं. खाते में पैसा पहुंचा कि नहीं इसे पता करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट पर दिए गए 'Farmers Corner' टैब पर क्लिक करें. इसमें ‘Beneficiary Status' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां नया पेज खुलेगा. इस पर लाभार्थी को अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का ऑप्शन चुनना होगा. ऑप्शन चुनने के बाद डीटेल्स भरनी होंगी. 'Get Data' पर क्लिक करके किस्त का स्टेटस सामने आ जाएगा. यहां से पता चलेगा कि आपको पैसा मिला या नहीं.
पैसा नहीं मिलने पर यहां करें शिकायत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PM Kisan योजना का पैसा आपके खाते में नहीं पहुंचा है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर शिकायत दर्ज कराएं. पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर 155261 है. इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं.
क्यों नहीं आया होगा पैसा?
अगर लाभार्थी ने अपने अकाउंट में e-KYC नहीं कराया है तो पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा उसे नहीं मिलेगा. सरकार ने रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो तुरंत करा ले. ई-केवाईसी कराने के बाद अटका हुआ पैसा रिलीज कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन कर सकते हैं e-KYC
- पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- दाएं तरफ eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.
- यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद 'Get OTP' पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें.
- प्रोसेस पूरा करने पर केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी.
किन किसानों का लिस्ट से कटा नाम?
12वीं किस्त का पैसा जारी करने से पहले अयोग्य किसानों का लिस्ट से नाम काट दिया गया है. इनके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे. अयोग्य किसान और e-KYC नहीं कराने वाले किसानों का लिस्ट में नाम नहीं होगा. लेकिन, ईकेवाईसी कराने पर किसानों को 2000 रुपए की किस्त मिल जाएगा. इस बार अयोग्य किसानों को लेकर काफी चर्चा है. अकेले यूपी में 21 लाख से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है.
कब शुरू हुई थी PM Kisan Yojana?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस योजना की शुरुआत की थी. योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचता है. शुरुआत से लेकर अभी तक योजना में कई तरह के बदलाव किए जा चुके हैं. योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा पहुंच चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:22 PM IST