PM Kisan 13th Installment: हो जाओ तैयार, इस दिन अकाउंट में आने वाले हैं ₹2,000, 13वीं किस्त के लिए चेक करें अपना नाम
PM Kisan 13th Installment: PM Kisan योजना की 13वीं किस्त का पैसा 23 जनवरी को इसलिए रिलीज किया जा सकता हैं. क्योंकि, उस दिन स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति होती है. इस दिन को पराक्रम दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान सम्मान निधिन योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए अब अच्छी खबर आई है. PM Kisan योजना के तहत मिलने वाले 2000 रुपए की अगली किस्त जल्द रिलीज होगी. इसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन, चर्चा है कि इस खास तारीख पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 13वीं किस्त (13th installment of PM Kisan) जारी करेंगे. इसके तहत लाभार्थी किसानों को उनके खातों में 2000 रुपए मिलेंगे. योजना में रजिस्टर्ड किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
इस तारीख पर मिलेगा PM Kisan 13th Installment का पैसा?
PM Kisan योजना की 13वीं किस्त का पैसा 23 जनवरी को इसलिए रिलीज किया जा सकता हैं. क्योंकि, उस दिन स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति होती है. इस दिन को पराक्रम दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. साल 2021 में सरकार ने 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के आयोजन की शुरुआत को 23 जनवरी से किया था. इससे पहले ये 24 जनवरी से होता था. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को किसानों के साथ वर्चुअली बातचीत करते हुए उनके खाते में 2000 रुपए की किस्त जारी करेंगे.
किसे मिलेगी PM Kisan 13th Installment?
जानकारी के मुताबिक, किसानों के खाते में 2000 रुपए जल्द आने वाले हैं. 13वीं किस्त का पैसा उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपना e-KYC पूरा किया है और पंजीकरण में कोई गलती नहीं है. अगर अभी भी आपका या आपके परिवार में किसी का ई-केवाईसी अधूरा है तो जल्द कर लें. क्योंकि, डेट निकालने के बाद पैसा लेने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. ये योजना सिर्फ किसान या किसान परिवार के लिए है. जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं किया है, उन्हें 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.
कैसे चेक करें PM Kisan benefiaciary list में नाम है या नही?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें।
3. अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
4. यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
5. अब आपको 'Get Report' पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।
PM Kisan Portal से कर सकते हैं e-KYC
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आप अपना नाम स्कीम में रजिस्टर्ड करा सकते हैं. लेकिन, रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC जरूरी है. e-KYC कराने वालों को ही किस्त का पैसा दिया जाता है. अगर 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) का पैसा चाहिए तो e-KYC कराना जरूरी है. OTP बेस्ड e-KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल से ले सकते हैं. बायोमैट्रिक के लिए e-KYC के लिए पास के CSC सेंटर्स जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST