Pan-Aadhaar Link Status Check 2023: आधार-पैन कार्ड लिंक करा लिया है, लेकिन अपडेट नहीं मिला तो ऐसे चेक करें स्टेटस
PAN-Aadhaar Link Status Check 2023: आपने डेडलाइन को देखकर पैन को आधार से लिंक करा लिया है, लेकिन आपको लिंकिंग का स्टेटस नहीं पता है, तो आप इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
Pan-Aadhaar Link कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है.
Pan-Aadhaar Link कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है.
PAN-Aadhaar Link Status Check 2023 on eportal.incometax.gov.in: पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख बिल्कुल नजदीक आ गई है. 31 मार्च के उस पार 10,000 का जुर्माना खड़ा है. अगर आप 31 मार्च से पहले अपना पैन आधार से लिंक (Pan-Aadhaar penalty) नहीं करते हैं, तो 1 अप्रैल, 2023 से आपका पैन कार्ड इनऑपरेटिव (inoperative pan card) हो जाएगा. हालांकि, आपको अभी भी 1,000 रुपये की लेट फीस के साथ ही पैन-आधार लिंकिंग कराना होगा. लेकिन इसके बाद आपको इनऑपरेटिव पैन के इस्तेमाल पर 10,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
पैन-आधार लिंक कर लिया, लेकिन स्टेटस नहीं पता तो क्या करें?
हो सकता है कि आपने डेडलाइन को देखकर पैन को आधार से लिंक करा लिया हो, लेकिन आपको लिंकिंग का स्टेटस नहीं पता है, तो आप इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. आप ऑनलाइन लिंकिंग तो मिनटों में कर ही सकते हैं, ये भी वेरिफाई कर सकते हैं कि आपका पैन आधार से लिंक हुआ या नहीं.
ये भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Linking 31st March: पैन को आधार से लिंक करना है, लेकिन नाम गलत छपा है? जानें कैसे होगा फिक्स
पैन-आधार लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check PAN-Aadhaar link status)
- PAN-Aadhaar Linking Status चेक करने के लिए आपको इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा. आप इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी स्टेटस चेक कर सकते हैं- https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
- इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स डालनी होंगी.
- अब “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करें और आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन आधार से लिंक हुआ है या नहीं.
ऑनलाइन वेब पोर्टल से कैसे चेक करेंगे स्टेटस? (check the status of PAN-Aadhaar Linking using a web portal)
- UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- "Aadhaar Services" मेन्यू से "Aadhaar Linking Status" को सेलेक्ट करें.
- अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर "Get Status" बटन पर क्लिक करें.
- यहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा, साथ ही कैप्चा कोड भी डालना होगा.
- अपने पैन-आधार लिंकिंग का स्टेटस चेक करने के लिए "Get Linking Status" पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका आधार पैन से लिंक हुआ है या नहीं.
TRENDING NOW
SMS के जरिए कैसे चेक करें पैन-आधार लिंकिंग स्टेटस (steps to check the status of PAN-Aadhaar linking via SMS)
SMS के जरिए स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए फॉर्मेट में एक मैसेज 567678 या 56161 पर भेजना होगा.
UIDPAN < 12 digit Aadhaar number> < 10 digit Permanent Account Number>
अगर आपकी Pan-Aadhaar Card Linking हो रखी है तो आपको स्क्रीन पर ये मैसेज लिखा हुआ दिखाई देगा- "Aadhaar...is already associated with PAN (number) in ITD database. Thank you for using our services." अगर नहीं होगा तो ये मैसेज दिखाई देगा- "Aadhaar...is not associated with PAN (number) in ITD database."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:14 PM IST