PAN-Aadhaar Link: 31 मार्च से पहले पैन-आधार कार्ड जोड़ना जरूरी, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें लिंक
PAN-Aadhaar Link: अगर 31 मार्च 2023 से पहले पैन और आधार कार्ड (PAN-aadhaar Link) नहीं कराया तो बड़ी मुश्किल हो सकती है. अगर पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं होंगे तो पैन कार्ड का निष्क्रिय होना माना जाएगा.
PAN-Aadhaar Link: मौजूदा समय में पैन कार्ड काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है. पैन कार्ड (PAN) के जरिए आप अपने वित्तीय ट्रांजैक्शन को करते हैं. इतना ही नहीं, हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. पैन कार्ड का अपना महत्व है लेकिन इसके अलावा एक और जो सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है वो है आधार कार्ड. देश में हर नागरिक की पहचान और सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला आधार कार्ड (Aadhaar Card) भी बहुत जरूरी है. हालांकि सरकार ने पैन और आधार कार्ड (PAN-Aadhaar Card Link) को अनिवार्य कर दिया है और ये काम 1 अप्रैल 2023 से पहले करवाना है.
1 अप्रैल तक नहीं कराया लिंक तो होगा नुकसान
अगर 31 मार्च 2023 से पहले पैन और आधार कार्ड (PAN-aadhaar Link) नहीं कराया तो बड़ी मुश्किल हो सकती है. अगर पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं होंगे तो पैन कार्ड का निष्क्रिय होना माना जाएगा. ऐसे में आप ना तो इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भर पाएंगे और ना ही कोई फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कर पाएंगे. इतना ही नहीं, आपको बैंक अकाउंट खुलवाने में भी दिक्कत होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि अब पैन और आधार कार्ड को लिंक कराने के लिए आपको 1000 रुपए का जुर्माना भरना होगा. लेटलतीफी को देखते हुए सरकार ने पैन-आधार (PAN-Aadhaar Link) कार्ड लिंक करने में 1000 रुपए का जुर्माना लगाया है. हालांकि ये पहले 500 रुपए था लेकिन इसकी समयसीमा 30 जून 2022 तक ही थी.
ऐसे लिंक करा सकते हैं PAN-Aadhaar
- इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग पर जाएं
- बाईं तरफ क्विक लिंक का ऑप्शन मिलेगा
- लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें
- PAN-Aadhaar नंबर सब्मिट करें
- जानकारी भरने के बाद OTP आएगा
- OTP दर्ज करने के बाद आपका आधार-पैन लिंक हो जाएगा
ये भी पढ़ें: PAN Card: पैन कार्ड पर इनकम टैक्स विभाग का ये नोटिस किया इग्नोर या छूट गई ये डेट तो दिक्कत में पड़ जाएंगे आप
PAN-Aadhaar लिंक का स्टेटस ऐसे चेक करें
- www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं
- Quick Links पर जाकर Link Aadhaar पर जाएं
- नया पेज खुलेगा, इस पर हाइपरलिंक होगा जिस पर लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए
- इस हाइपरलिंक पर क्लिक करने के बाद आपको PAN और आधार कार्ड की डीटेल भरनी होगी
- View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार के लिंक का स्टेटस पता चल जाएगा
09:13 AM IST