यूपी सरकार का बड़ा फैसला, वृद्धावस्था पेंशन में किया इजाफा
यूपी की योगी सरकार ने वृद्धा अवस्था पेंशन 400 से बढ़कर 500 रुपये कर दिया है. इस स्कीम में 79 से ऊपर के बुजुर्ग को पहले से ही 500 रुपये पेंशन दी जा रही है.
योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में इजाफा कर दिया है. पेंशन राशि को 400 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है.
योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में इजाफा कर दिया है. पेंशन राशि को 400 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में सरकार ने 6 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. योगी सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को तोहफा दिया है. सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में इजाफा कर दिया है. पेंशन राशि को 400 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है.
वृद्धावस्था पेंशन में इजाफा
यूपी की योगी सरकार ने वृद्धा अवस्था पेंशन 400 से बढ़कर 500 रुपये कर दिया है. इस स्कीम में 79 से ऊपर के बुजुर्ग को पहले से ही 500 रुपये पेंशन दी जा रही है. अब इसमें 60 साल से ऊपर के लोगों को भी शामिल कर लिया गया है. यूपी में 41 लाख लाभार्थी अभी पेंशन पा रहे है. 1 जनवरी से यह बढ़ा हुआ पैसा लागू होगा.
टीचरों के लिए बीएड जरूरी
योगी सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है. सहायक शिक्षा के लिए बीटीसी के साथ अब शिक्षकों को बीएड करना होगा. अभी तक इसकी योग्यता बीटीसी ही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रायबरेली में एम्स का निर्माण जल्द
रायबरेली में एम्स के निर्माण चल रहा है, जिसे साल 2020 में निर्माण को पूरा करना है. वहीं, पुराने और जर्जर पड़े भवन को ध्वस्त करने से संबंधित प्रस्ताव पर भी कैबिनेट बैठक में मुहर लगी है. इस प्रस्ताव के तहत 76 आवास को ध्वस्त किया जाएगा.
डॉक्टरों की भर्ती उम्र में इजाफा
योगी सरकार ने पीजीआई के डॉक्टरों की आयुसीमा को अब 2 साल बढ़ाया गया है, अब भर्ती के लिए 35 से 37 साल कर दिया है.
लघु माइक्रो ग्रेवी
एक अन्य फैसले में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लघु माइक्रो ग्रेवी की स्थापना हेतु निमवाली 1961 में छठवां संशोधन किया गया है. ताजा बियर के तहत यह संशोधन किया गया है, जिसमें होटल में माइक्रो ग्रेवी लगाया गया है जिसमें बियर का उत्पादन होता है. देश के 7 राज्यो में ऐसी स्थापना हुआ है.
लाइसेंस फीस में इजाफा
माइक्रो ग्रेवी के लाइसेंस की फीस 25 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख की गई है. लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 2 लाख रुपये लगेंगे. प्रतिदिन 600 लीटर 2.1 लाख लीटर प्रतिवर्ष से अधिक उत्पादन नहीं होगा.
05:25 PM IST