NFO में निवेश का क्या ये है सही समय? Investment के पहले समझ लें फायदे की पूरी गणित
NFO में निवेश करने का क्या ये सही समय में है? NFO में कूदने के पहले आपको यहां समझ लेना चाहिए इससे जुड़ी हर जरूरी बात.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
NFO: बाजार में निवेश के तरह-तरह के ऑप्शन पहले से मौजूद हैं. इन सबके बीच में आजकल NFO (न्यू फंड ऑफर) की भी बहार है. इस हफ्ते में ही 8 नए NFO मार्केट में आए हैं, जिन्हें अलग-अलग कंपनियों ने पेश किया है. इसमें से 4 ETF, एक मनी मार्केट फंड,मल्टीकैप फंड, सेक्टोरल और थीमैटिक फंड सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. ऐसे में क्या ये माना जा सकता है कि ये NFO में निवेश करने का सही समय है? अगर हां, तो NFO में निवेश की क्या खासियत है और NFO में निवेश क्यों करना चाहिए? इस बारे में विस्तार से बताने के लिए हमारे साथ होंगे वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी और रुंगटा सिक्योरिटीज की CFP हर्षवर्धन रुंगटा.
क्या होता है NFO?
- NFO- न्यू फंड ऑफर
- किसी AMC की नई लॉन्च स्कीम
- बाजार से पूंजी जुटाना होता है मकसद
- NFO ओपन एंडेड या क्लोज्ड एंडेड होते हैं
- ओपन एंडेड फंड सब्सक्रिप्शन के लिए दोबारा खुलते हैं
- क्लोज्ड एंडेड फंड में ऑफर पीरियड के दौरान ही निवेश
- NFO की अवधि 3 से 15 दिन की होती है
बाजार में न्यू फंड ऑफर
स्कीम कैटेगरी NFO अवधि
TRENDING NOW
Bajaj Finserv MM Money Market जुलाई 17-20
DSP Nifty Pvt. Bank ETF जुलाई 17-21
DSP Nifty PSU Bank ETF ETF जुलाई 17-21
DSP S&P BSE Sensex ETF ETF जुलाई 17-21
Can. Robeco MultiCap Multi Cap जुलाई 7-21
Bandhan Fina. Services Sector Fund जुलाई 10-24
Kotak Quant Fund Thematic Fund जुलाई 12-26
मनी मार्केट फंड
- मनी मार्केट फंड का शॉर्ट टर्म डेट सिक्योरिटीज में निवेश
- ट्रेजरी बिल,सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट आदि में निवेश
- 1 साल से भी कम समय की मैच्योरिटी वाले फंड
- शॉर्ट टर्म में कम जोखिम में बेहतर रिटर्न
- डेट स्कीम की तरह टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगेगा
सेक्टोरल ETF में निवेश
- किसी सेक्टर में निवेश का पैसिव विकल्प
- ETF के जरिए निवेश एक जरिया
- किसी सेक्टर में तेजी का मिलता है फायदा
- कई AMC के IT,हेल्थकेयर,बैंकिंग ETF
- थीमैटिक ETF मे ESG,कंजम्पशन थीम शामिल
- शॉर्ट होल्डिंग अवधि में एग्जिट लोड नहीं
- कम जोखिम में सेक्टोरल डायवर्सिफिकेशन का फायदा
- लो कॉस्ट निवेश का एक बेहतर विकल्प
मल्टी कैप फंड में निवेश
- लार्ज,मिड और स्मॉलकैप में कम से कम 25% निवेश
- इक्विटी और इक्विटी जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में 65% निवेश
- डेट,मनी मार्केट में अधिकतम 25% निवेश
- फंड मैनेजर लार्ज,मिड,स्मॉलकैप निवेश घटा-बढ़ा सकते हैं
- डायवर्सिफिकेशन का वन स्टॉप सॉल्यूशन
- जिन निवेशकों का मध्यम से लंबी अवधि का नजरिया है
- मीडियम अग्रेसिव निवेशकों के लिए अच्छा निवेश
सेक्टोरल फंड में निवेश
- विशेष उद्दोग समूह या सेक्टर से जुड़े शेयर में निवेश
- फंड का किसी विशेष उद्दोग में ग्रोथ का फायदा लेना मकसद
- सेक्टर आधारित रिटर्न आमतौर पर साइक्लिकल होते हैं
- सीमित डायवर्सिफिकेशन से सेक्टोरल फंड में जोखिम
- अनुभवी निवेशकों को निवेश करने की रहती है सलाह
थीमैटिक फंड-कौन और कितना करे निवेश?
- थीमैटिक ज्यादा जोखिम,ज्यादा रिटर्न वाले फंड
- अनुभवी निवेशक के लिए निवेश करना बेहतर
- फंड में एंट्री और एग्जिट की जानकारी होना जरूरी
- थीमैटिक फंड 5-7 साल के लिए निवेश फायदेमंद
- थीमैटिक फंड में 10-15% का निवेश कर सकते हैं
- थीमैटिक फंड इकोनॉमी के साथ जुड़े हुए फंड
- हर थीम का परफॉर्मेंस, सेक्टर के सायकल से जुड़ा हुआ
NFO में निवेश का तरीका
- ब्रोकर के जरिए निवेश कर सकते हैं
- ब्रोकर की भूमिका ऑथराइज्ड मीडिएटर की
- कंपनी और पब्लिक के बीच मीडिएटर होता है ब्रोकर
- ब्रोकर NFO एप्लिकेशन की सारे फॉर्म, प्रक्रिया पूरी करेगा
- किसी विश्वसनीय कंपनी के ब्रोकर को ही नियुक्त करें
- NFO में ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट से भी निवेश संभव
- NFO यूनिट ऑनलाइन आसानी से खरीद-बेच सकते हैं
- ट्रेडिंग अकाउंट से NAV ट्रैक करने में आसानी
NFO में कौन करे निवेश?
- क्लोज एंडेड फंड में निवेश करना है तो NFO में निवेश सही
- किसी खास थीम पर फोकस है तो NFO निवेश सही
- ओपन एंडेड स्कीम में निवेश करना है तो प्रदर्शन देखकर करें
- किसी नए फंड का पिछले 3 साल का प्रदर्शन ट्रैक करें
NFO निवेश से पहले समझें
- NFO सीमित अवधि के लिए खुलता है
- ओपन या क्लोज्ड एडेंड फंड- जरूर देखें
- फंड पैसिव है या एक्टिव- जानकारी रखें
- NFO में क्या नया ऑफर हो रहा है समझें
- पोर्टफोलियो के लिए फायदेमंद तभी निवेश करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:43 PM IST