SIP में आया बंपर उछाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा निवेश; जानिए मई में कुल कितनी एसआईपी की गई
May SIP investment: मई महीने में एसआईपी निवेश का आंकड़ा ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले महीने कुल 14749 करोड़ रुपए का एसआईपी इन्फ्लो आया. यह दूसरा महीना है जब एसआईपी का आंकड़ा 14 हजार करोड़ के पार पहुंचा.
May SIP investment: म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI की तरफ से मई महीने के लिए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का डेटा जारी किया गया है. एकबार फिर से SIP का बोलबाला दिखा. बीते महीने एसआईपी निवेश नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें 20 फीसदी और मंथली आधार पर करीबा साढ़े सात फीसदी की तेजी रही. मई में SIP के जरिए कुल 14749 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो नया ऑल टाइम हाई है. एक साल पहले मई 2022 में 12286 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था.
दूसरे महीने SIP 14 हजार करोड़ रुपए के पार
यह दूसरा महीना है जब SIP के जरिए निवेश 14 हजार करोड़ के पार पहुंचा. यह लगातार 13वां महीना रहा जब एसआईपी निवेश का आंकड़ा 12 हजार करोड़ के पार रहा. लगातार यह आठवां महीना रहा जब SIP का आंकड़ा 13 हजार करोड़ रुपए के पार रहा. बता दें कि अप्रैल महीने में SIP इन्फ्लो में गिरावट दर्ज की गई और यह 13728 करोड़ रुपए का रहा जो मार्च 2023 में 14276 करोड़ रुपए का था.
मई में Mutual Fund में रिकॉर्ड SIP, Mutual Fund निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसे -
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 9, 2023
मई में रिकॉर्ड कितना SIP का हुआ निवेश ❓😨
जानिए इस वीडियो में...@ArmanNahar #SIP #investment #TradingView pic.twitter.com/K5axZe4Ltt
SIP अकाउंट 6.52 करोड़ पर पहुंचा
SIP के प्रति निवेशकों के बढ़ते आकर्षण के कारण मई में एसआईपी अकाउंट की संख्या 6.52 करोड़ पर पहुंच गई. अप्रैल में यह संख्या 6.42 करोड़ थी. इस तरह मई में कुल 10 लाख नए एसआईपी अकाउंट खुले. SIP का असेट अंडर मैनेजमेंट 7.52 करोड़ रुपए का रहा जो अप्रैल में 7.17 करोड़ रुपए का था.
इक्विटी फंड्स का निवेश आधा हुआ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इधर मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बीते महीने इक्विटी फंड्स में कुल 3240 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 6480 करोड़ रुपए का था. पिछले महीने स्मॉलकैप फंड में सबसे ज्यादा 3282 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा लार्ज कैप फंड्स से 1362 करोड़ रुपए की निकासी की गई. डेट फंड्स में नेट आधार पर 45959 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो अप्रैल में 106677 करोड़ रुप का था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:07 PM IST