SIP Investment: 15 सालों में तैयार करना हो 1 करोड़ का फंड, तो हर महीने कितना करना होगा निवेश?
आजकल वेल्थ बनाने के लिहाज से SIP को काफी अच्छी स्कीम माना जाता है. इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, साथ ही रिटर्न भी काफी अच्छा मिल जाता है. जानिए इसकी मदद से 1 करोड़ का फंड 15 सालों में कैसे बनेगा.
आज के समय में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसे देखकर लगता है कि आने वाले सालों में 1 करोड़ रुपए की कीमत भी सामान्य हो जाएगी. इसका सीधा और साफ सा मतलब है कि अगर आपको अपना बुढ़ापा सिक्योर करना है तो आज से ही निवेश इस तरह से करें कि आने वाले सालों में आपको जो रिटर्न मिले, वो उस समय के हिसाब से पर्याप्त हो.
आजकल वेल्थ बनाने के लिहाज से SIP को काफी अच्छी स्कीम माना जाता है. इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, साथ ही औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. अगर आप भी SIP के जरिए 1 करोड़ का फंड 15 सालों में जुटाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा? यहां जानिए कैलकुलेशन.
15 सालों में 1 करोड़ का फंड कैसे?
एसआईपी को वेल्थ क्रिएशन के हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के कारण इसमें आपका निवेश तेजी से बढ़ता है. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट में आपके निवेश पर तो ब्याज मिलता ही है, साथ ही उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. ऐसे में अगर आप कंपाउंडिंग की पावर का फायदा लेना चाहते हैं और कुछ ही सालों में 1 करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 20,000 रुपए हर महीने SIP में निवेश करना होगा.
TRENDING NOW
अगर आप 20,000 रुपए हर महीने 15 सालों तक निवेश करते हैं, तो 15 सालों में कुल 36,00,000 रुपए का निवेश करेंगे, लेकिन इस पर आपको औसतन 12 प्रतिशत के हिसाब से 64,91,520 रुपए का ब्याज मिलेगा. 15 सालों में आपको निवेश की गई रकम और ब्याज समेत कुल 1,00,91,520 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप इस निवेश को 5 साल और जारी रखें यानी 20 साल तक करते रहें तो 12 फीसदी के हिसाब से 20 सालों में कुल 1,99,82,958 यानी करीब 2 करोड़ रुपए जोड़ सकते हैं.
हालांकि इतने निवेश के लिए आपकी आमदनी भी अच्छी होना जरूरी है. फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 फीसदी निवेश करना चाहिए. अगर आप हर महीने एक लाख रुपए कमाते हैं, तो 20 फीसदी के हिसाब से 20,000 रुपए आसानी से एसआईपी में निवेश कर सकते हैं और सिर्फ 15 सालों में करोड़ की रकम जोड़ सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:11 AM IST