नेपाल के बाद इस देश में लॉन्च हुआ TVS iQube S, सिंगल चार्ज पर 100km की रेंज समेत मिलेंगे कई फीचर्स
TVS iQube S Launched in Srilanka: अब श्रीलंका में भी TVS iQube S की डिलिवरी होगी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को श्रीलंका में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने श्रीलंका में ईएमआई बेसिस पर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सुविधा दी हुई है.
TVS iQube S Launched in Srilanka: दिग्गज टू और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टीवीएस मोटर्स ने नेपाल के बाद अब पड़ोसी देश श्रीलंका में भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि अब श्रीलंका में भी TVS iQube S की डिलिवरी होगी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को श्रीलंका में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने श्रीलंका में ईएमआई बेसिस पर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सुविधा दी हुई है. नेपाल के बाद अब श्रीलंका के लोगों को भी टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने और खरीदने का मौका मिलेगा.
TVS iQube S में क्या खास?
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज देने का दावा करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kwh का बैटरी पैक मिलता है. स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 4.6 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है. ये स्कूटर रिवर्स और असिस्ट्स दो पार्किंग मोड के साथ आता है. स्कूटर में 7 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है. ये स्कूटर 4.30 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. स्कूटर में 32 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.
TVS iQube S की कीमत?
TRENDING NOW
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 10,99,760 LKR यानी कि तकरीबन 3.05 लाख रुपए है. इसके अलावा इस स्कूटर के लिए 110,000 एलकेआर से बुक कर सकते हैं और LKR 27,000 से मंथली इंस्टॉलमेंट कर सकते हैं. ये स्कूटर 125 सीसी वाले पेट्रोल स्कूटर के बराबर है. मात्र 4.2 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है.
05:18 PM IST