Money Guru: नए साल में क्या हो मुनाफे की स्ट्रैटेजी, एक्सपर्ट से समझें वेल्थ क्रिएशन का जबरदस्त फॉर्मूला
Money Guru: आप स्मार्ट तरीके से म्यूचुअल फंड (mutual funds) में निवेश कर वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं. हां, निवेश की स्ट्रैटेजी क्या हो या किस फंड में निवेश करना सही होगा, इसे समझना जरूरी है.
Money Guru: नया साल आने ही वाला है. एक्सपर्ट का मानना है कि नए साल में पैसे निवेश (Money investment) के लिए बेहतर मौके हो सकते हैं. आप स्मार्ट तरीके से म्यूचुअल फंड (mutual funds) में निवेश कर वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं. हां, निवेश की स्ट्रैटेजी क्या हो या किस फंड में निवेश करना सही होगा, इसे समझना जरूरी है. एसबीआई म्यूचुअल फंड के डिप्टी एमडी और सीबीओ डी पी सिंह और फिनकार्ट के सीईओ तनवीर आलम से आइए यहां समझ लेते हैं.
नया साल, ग्रोथ बेमिसाल
भारत तेजी से बढ़ती पांचवी अर्थव्यवस्था
भारत महंगाई को काबू में करने की बेहतर स्थिति में
2023 में महंगाई कम होने का अनुमान
वैश्विक मंदी का कुछ असर भारत पर रहना स्वाभाविक
नया साल,निवेश बेमिसाल
जोखिम क्षमता,निवेश अवधि अनुसार निवेश करें
डेट म्यूचुअल फंड (Debt Mutual Fund) में निवेश करने का सही समय
फिक्स्ड इनकम निवेश अभी आकर्षक विकल्प
मध्यम से लंबी अवधि में टार्गेट मैच्योरिटी फंड सही
अनिश्चित बाजार में भी इक्विटी निवेशक बने रहें
लंबी अवधि में निवेश फायदेमंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नया निवेश कहां करें?
-टार्गेट मैच्योरिटी फंड
-कंसर्वेटिव हाइब्रिड फंड
-फ्लेक्सी कैप फंड
-बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
टारगेट मैच्योरिटी फंड(TMF)
1 से 30 साल तक की मैच्योरिटी
होल्डिंग पीरियड के दौरान मिला ब्याज,फिर निवेश होता है
मैच्योरिटी तक बने रहने में ज्यादा फायदा
ऊंची ब्याज दर पर निवेश लॉक-इन करने का मौका
ब्याज दरों के बदलाव में जोखिम कम करने में कारगर
टार्गेट मैच्योरिटी फंड में कभी भी एंट्री और एग्जिट
TMF में बेहतर रिटर्न और इंडेक्सेशन लाभ
कंसर्वेटिव हाइब्रिड फंड
कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड 75% डेट में निवेश करते हैं
बाकी निवेश इक्विटी में होता है
प्योर डेट फंड्स (Best Funds to investment in 2023) में निवेश नहीं करना चाहते
कम जोखिम उठाना है तो निवेश कर सकते हैं
कम से कम 3 साल के लिए निवेश करना बेहतर
टैक्स देनदारी में डेट फंड्स के तौर पर रखा जाता है
बाजार के लिए ट्रिगर
-2023 में भी उथल-पुथल का समय रहेगा
-महंगाई,मॉनेटरी पॉलिसी बाजार को प्रभावित करेंगे
-बाजार की नजर बजट पर रहेगी
डी पी सिंह के निवेश मंत्र
निवेश की शुरुआत जल्द करें
जोखिम क्षमता,निवेश अवधि के अनुसार निवेश करें
आय के साथ-साथ निवेश भी बढ़ाते चलें
लगाातार निवेश से कम्पाउंडिंग का फायदा होगा
तनवीर आलम की सलाह
नए साल का निवेश
-फ्लेक्सी कैप फंड
-बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
-डायनैमिक बॉन्ड फंड
-टैक्स सेविंग फंड
-इंटरनेशनल फंड
फ्लेक्सी कैप फंड
सभी तरीकों को कैप में होता है निवेश
लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप में निवेश
ये एक ओपन एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है
कैटेगरी फंड (mutual funds) चुनने के लिए स्वतंत्र रहती है
कैटेगरी का इक्विटी में कम से कम 65% निवेश
बाजार के उतार-चढ़ाव में जोखिम कम करता है
तनवीर के पसंदीदा फंड
फ्लेक्सी कैप
Parag Parikh Flexi cap
PGIM India Flexi Cap
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
बाजार की गिरावट को मैनेज करना खासियत
इक्विटी में 30-80% का निवेश, बाकी डेट में
इक्विटी-डेट में एलोकेशन घटा-बढ़ा सकते हैं
फंड वैल्युएशन बेस्ड, ट्रेंड बेस्ड मॉडल पर आधारित
बाजार सस्ता तो शेयरों में ज्यादा निवेश
बाजार महंगा तो इक्विटी में निवेश कम कर देगा
टैक्स देनदारी इक्विटी फंड्स के समान होती हैं
तनवीर के पसंदीदा फंड
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
Edelweiss Balanced Adv. Fund
ICICI Pru Balanced Adv. Fund
तनवीर के पसंदीदा फंड
डायनैमिक बॉन्ड फंड
ICICI Pru. All Season Bond
Axis Dynamic Bond Fund
IDFC Dynamic Bond Fund
तनवीर के पसंदीदा फंड
टैक्स सेविंग फंड
Can. Robeco Eq. Taxsaver Growth
Kotak Tax Saver Scheme fund
तनवीर के पसंदीदा फंड
इंटरनेशनल फंड
Edelweiss Greater China Eq. Off-Shore Fund
PGIM India Global Eq. Opp. Fund.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:47 PM IST