Money Guru: रिटायरमेंट प्लान की करनी है तैयारी, एक्सपर्ट से जानिए महंगाई को मात देने वाला निवेश!
Money Guru: महंगाई दर और बढ़ती ब्याज दरों के बीच आपके पैसे की ताकत वक्त के साथ गिरती जाती है. ऐसे में अगर आप अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको ऐसे निवेश की आवश्यकता है, जो महंगाई को मात देता हो.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: एक तरफ तेजी से बढ़ती महंगाई और दूसरी तरफ समय के साथ घटती कमाई. यह एक ऐसी समस्या है, जो सीधे हमारे जेब पर असर डालती है. इसके साथ ही ब्याज दरों में तेजी ने आग में घी डालने का काम किया है. ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसी जगह निवेश करें, जहां आपको महंगाई को मात देने वाला रिटर्न मिले. जरूरी है कि आप ऐसा निवेश करें जो महंगाई को मात देते हुए आपको रिटर्न दे. आइए जानते हैं रुंगटा सिक्योरिटीज के हर्षवर्धन रुंगटा से महंगाई को मात देने वाले निवेश के क्या विकल्प हैं.
क्या है महंगाई?
इंफ्लेशन का मतलब महंगाई की दर से है. इसके बढ़ने से पैसे की खरीदारी की ताकत कम होती है. इंफ्लेशन जितना ज्यादा होगा,पैसों की वैल्यू उतनी कम होगी. उदाहरण से समझते हैं कि जो चीज आज 100 रुपये में मिल रही है, महंगाई के कारण वही कुछ समय बाद 110 रुपये में मिलेगी. ऐसे में जब भी आप लंबे समय की जरूरतों के लिए कोई निवेश करें, तो उसमें महंगाई दर (Inflation Rate) को जरूर जोड़ें.
⚡️महंगाई को मात देने वाला निवेश!
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 5, 2022
⚡️कहां निवेश से मिलेगा मुनाफा?
⚡️वोलेंट्री रिटायरमेंट की कैसे करें तैयारी?
⚡️60 के बाद, इक्विटी में कितना निवेश?#MoneyGuru में आज देखिए
महंगाई की मार, निवेश हथियार!@Rainaswati | @Harsh_Roongta https://t.co/x8yN0QwVuS
महंगाई आंकना क्यों जरूरी?
TRENDING NOW
व्यक्तिगत स्तर पर हमारे खर्चों में साल-दर-साल तेज बढ़त होती है. हमारे खर्चों में हर साल 10-12% की दर से बढ़ोतरी होती है. मेडिकल और शिक्षा का खर्च भी साल-दर-साल बढ़ रहा है. पढ़ाई का खर्च साल दर साल 15-20% तक बढ़ रहा है. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को पूरा करने के लिए महंगाई की दर को देखना भी बहुत जरूरी है.
निवेश पर महंगाई का असर
मान लीजिए आप 20 साल बाद रिटायर होंगे. आज के समय के हिसाब से आपके रिटायरमेंट के लिए 1 करोड़ काफी है. मौजूदा समय में आपका मासिक खर्च 50,000 रुपये है. महंगाई अगर 8% की दर से बढ़ती है. 20 साल बाद 50,000 रुपये की वैल्यू 2.30 लाख रुपये होगी. 20 साल बाद रिटायरमेंट के लिए 4.5 करोड़ रुपये का लक्ष्य जरूरी है.
महंगाई को मात कैसे दें?
लंबी अवधि के निवेश में महंगाई को मात देने के लिए अलग-अलग असेट का एक्सपोजर रखें. अपनी जोखिम क्षमता के हिसाब से निवेश करें. महंगाई दर से ऊपर जहां रिटर्न मिल रहा वहीं निवेश करें. सबसे जरूरी बात है कि लंबी अवधि के निवेश पर ज्यादा फोकस रखें.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
महंगाई को मात देने वाले विकल्प
- इक्विटी फंड
- हाइब्रिड फंड
- सोने में निवेश
- नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर
हाइब्रिड फंड
- अलग-अलग असेट क्लास में निवेश
- इक्विटी, डेट, गोल्ड में होता है निवेश
- REIT, InvITs, प्रेफेरेंशियल शेयर में निवेश
- रिस्क एडजस्टेडस रिटर्न मिलने में आसानी
- असेट क्लास के मिश्रण से उतार-चढ़ाव से बचाव
सोने में निवेश
- महंगाई को मात देने में कारगर है गोल्ड
- रिटर्न के मामले में खरा निवेश है सोना
- सुरक्षित निवेश का सबसे बढ़िया विकल्प सोना है
- बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान सोना चमकता है
नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर
- NCD फिक्स्ड इनकम डेट इंस्ट्रूमेंट (Debt Investment) हैं
- कंपनी द्वारा पूंजी जुटाने का जरिया
- कंपनी पब्लिक इश्यू लाती है
- NCD की अवधि फिक्स और तय दर से ब्याज
- मैच्योरिटी पर ब्याज के साथ मूल रकम
- ब्याज भुगतान मासिक, तिमाही,सालाना आधार पर संभव
- NCD- सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड होते हैं
07:06 PM IST