नौकरी छोड़ने पर भी चलता रहेगा घर, बस अपनाएं ये खास टिप्स
अगर आप पति-पत्नी नौकरीपेशा हैं और आप में से कोई 1 कॅरियर ब्रेक लेना चाहता है तो सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मिड कॅरियर ब्रेक की तैयारी कब और कैसे करें?
मिड कॅरियर ब्रेक के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग बहुत जरूरी है.
मिड कॅरियर ब्रेक के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग बहुत जरूरी है.
अगर आप पति-पत्नी नौकरीपेशा हैं और आप में से कोई 1 कॅरियर ब्रेक लेना चाहता है तो सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मिड कॅरियर ब्रेक की तैयारी कब और कैसे करें? ब्रेक के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कितनी जरूरी है? और पति-पत्नी में कॅरियर ब्रेक किसके लिए सही होगा? ऐसे तमाम सवाल प्रोफेशनल पति-पत्नी के मन में यह स्थिति सामने आने पर आते हैं. यह ब्रेक कैसा भी हो सकता है. 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम 'मनी गुरु' में आज आपको मिड कॅरियर ब्रेक के लिए सबसे बेहतरीन फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में बताएंगे.
कैसा ब्रेक?
> नौकरी या बिज़नेस से अस्थायी ब्रेक
> पढ़ाई के लिए नौकरी से ब्रेक लेना
> बच्चों की देखभाल के लिए ब्रेक लेना
> कॅरियर ग्रोथ के लिए ब्रेक लेना
> अपने शौक पूरा करने के लिए ब्रेक लेना
> नौकरी से बोर हो जाने पर ब्रेक लेना
> नौकरी में तरक्की न मिलने पर ब्रेक लेना
> वर्क लाइफ बैलेंस बिगड़ने पर ब्रेक लेना
> शारीरिक और मानसिक थकावट की वजह से ब्रेक
> वर्ल्ड टूर के लिए ब्रेक लेना
#LIVE | #MoneyGuru में देखिए करियर ब्रेक के लिए कैसी हो फाइनेंशियल प्लानिंग? https://t.co/xn4pFI7kZw
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2019
सही कोर्स का चुनाव करें
> करियर काउंसलर के साथ राय मशवरा करें
> दोस्तों, साथियों से कोर्स के बारे में चर्चा करें
> फीस और ख़र्चों के बारे में पहले से ही पता कर लें
> आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से तैयारी करें
> पति-पत्नी साथ मिलकर सभी हालातों पर चर्चा करें
> अपने मासिक ख़र्चों को रीव्यू करें
> पढ़ाई के दौरान ख़र्चों के लिए पहले से ही तैयारी करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले फाइनेंशियल प्लानिंग
> अपने खर्चों का आकलन करें
> घर के ज़रूरी खर्च का बजट बनाएं
> इमरजेंसी फंड में निवेश करें
> बिजली बिल, बच्चों की फीस के लिए अलग से पैसे रखें
> सभी लोन चुकाएं
> अगर कोई लोन लिया है तो ब्रेक लेने से पहले उन्हें चुका दें
> अगर सरप्लस फंड है तो सबसे पहले लोन चुका दें
> सरप्लस फंड नहीं है तो लोन को जारी रखने का इंतज़ाम करें
> इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम जारी रखें
> टर्म प्लान, हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम बंद नहीं करें
> पहले ही अपना इंश्योरेंस पोर्टफोलियो रिव्यू करें
एजुकेशन लोन कैसा लें
> कोई दूसरा लोन नहीं चल रहा तो एजुकेशन लोन ले सकते हैं
> कोर्स को फाइनेंस करने के लिए लोन ले सकते हैं
> एजुकेशन लोन की रीपेमेंट मासिक कमाई से 20% ज़्यादा न हो
> परिवार का ख़र्च एक सैलेरी पर मैनेज करें
> जीवन से लग्ज़री लाइफस्टाइल को थोड़ा कम करना होगा
> कुछ समय के लिए ख़र्चों में कटौती करनी होगी
> ख़र्चों को मैनेज करने के लिए किसी फाइनेंशियल प्लानर की मदद लें
कोई भी ले सकता है ब्रेक
> पति या पत्नी में से कोई भी ले सकता है ब्रेक
> मिड करियर ब्रेक सिर्फ महिलाओं तक नहीं
> घर, बच्चों की ज़िम्मेदारी पति,पत्नी दोनों की बराबर
> पति, पत्नी में से जिसकी स्थिर नौकरी वो ले ब्रेक
> पति, पत्नी में जिसकी सैलेरी से घर चले उसके लिए ब्रेक सही
समय का सदुपयोग
> खाली समय न खले उसकी तैयारी करें
> खुद को और अपनों को खुश रखें
> अपने शौक पूरे करें
> अच्छी किताबें पढ़ें
> समाज सेवा करें
> कोई नया हुनर सीखें
> परिवार के साथ समय बिताएं
> अपने आप को फिट रखें
> अपने लाइफ पार्टनर का सहारा बनें
> नकारात्मक सोच से दूर रहें
क्या हो तैयारी
> मिड करियर ब्रेक से आगे की तैयारी
> अपना CV अपडेट करें
> ब्रेक के दौरान किए गए काम का रिकार्ड रखें
> CV में करियर ब्रेक की वजह लिखें
> नए और पुराने सहकर्मियों के संपर्क में रहें
> सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना CV डालें
> अपने इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब देखें
> बिज़नेस को आगे बढ़ाने की प्लानिंग करें
> वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं
> करियर ब्रेक ज़्यादा लंबा न लें
> नौकरी से ब्रेक ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए
06:43 PM IST