शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट्स, ये हैं Senior Citizens के लिए Super Investment Plans
जानिए सीनियर सिटीजंस के लिए उन स्कीम्स के बारे में जिनमें निवेश करके उन्हें बेहतर रिटर्न भी मिलेगा और टैक्स बेनिफिट्स भी.
शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट्स, ये हैं Senior Citizens के लिए Super Investment Plans
शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट्स, ये हैं Senior Citizens के लिए Super Investment Plans
ओल्ड एज में पैसा ही सबसे बड़ी ताकत होता है, इसलिए ज्यादातर लोग बुढ़ापे पर भी निवेश के वो ऑप्शंस ढूंढते हैं, जिनसे उनको बेहतर रिटर्न मिले और उनके पास फंड की कोई कमी न हो. अगर आपको भी ऐसे विकल्प की तलाश है तो यहां जानिए उन सुपर इन्वेस्टमेंट प्लांस के बारे में जो आपको अच्छा रिटर्न देने के साथ टैक्स में भी छूट देते हैं.
Senior Citizen Saving Scheme
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सरकार द्वारा खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजंस को रेगुलर इनकम कराने के उद्देश्य से इसे तैयार किया गया है. इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं अधिकतम 15 लाख रुपए तक इन्वेस्ट किए जा सकते हैं. मैच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है. वर्तमान में इस स्कीम पर 8 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत इस स्कीम में निवेश करने पर आप 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष टैक्स छूट का क्लेम कर सकते हैं.
Tax Saving Fixed Deposit
ज्यादातर बुजुर्ग फिक्स्ड डिपॉजिट को बेहतर मानते हैं क्योंकि इसमें उन्हें गारंटीड रिटर्न मिलता है. लेकिन एफडी के ब्याज से आप जो कुछ भी कमाते हैं, उसे इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज में काउंट किया जाता है. इस इनकम को आपकी एनुअल इनकम में जोड़ा जाता है और कुल इनकम के आधार पर आपका टैक्स स्लैब तय होता है. ऐसे में टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट आपके लिए अच्छी स्कीम है. इस स्कीम के जरिए आप टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं. इसके लिए ब्याज दर बैंकों में अलग-अलग है. एक्सिस बैंक में 7.75%, एसबीआई में 7.25% के हिसाब से ब्याज मिलता है. निवेश की न्यूनतम अवधि 5 साल है.
National Savings Certificate
TRENDING NOW
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है, जिसके कारण रिटर्न काफी अच्छा मिलता है. इसके अलावा सेक्शन 80 सी के तहत आप इसमें टैक्स में छूट का भी फायदा ले सकते हैं.
अब तक इस स्कीम पर 6.8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा था, लेकिन अब ब्याज दर 7 प्रतिशत हो गई है.
ELSS Scheme
ELSS इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड होता है जिसमें 80 फीसदी शेयर बाजार में और 20 फीसदी डेट में निवेश किया जाता है. इस स्कीम में आपको बेहतर रिटर्न के साथ सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपए तक टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. तमाम लोग इस स्कीम को टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड स्कीम भी कहते हैं.
Tax Free Bonds
टैक्स फ्री बॉन्ड सरकार की सपोर्ट से चलने वाली कंपनियां ही जारी करती हैं. इन पर मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स छूट मिलती है. इसमें निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहता है और आपको एक निश्चित रिटर्न भी मिलता है.
04:13 PM IST