पोर्टफोलियो में जरूर होने चाहिए ये Insurance कवर, जानिये इसके क्या हैं फायदे
Insurance Cover: जानकारों का कहना है कि पोर्टफोलियो में हेल्थ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और साइबर रिस्क इंश्योरेंस को जरूर शामिल करना चाहिए.
हेल्थकेयर की लागत सालाना 15-20% की दर से बढ़ रही है. (रॉयटर्स)
हेल्थकेयर की लागत सालाना 15-20% की दर से बढ़ रही है. (रॉयटर्स)
Insurance Cover: किसी भी इंसान की जिंदगी में आज के दौर में पर्याप्त इंश्योरेंस (Insurance) का होना बेहद जरूरी है. यह भी सही है कि आपने पॉलिसी खरीदी भी होगी. लेकिन कुछ इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) इतने बेहद जरूरी हैं जिन्हें आपको अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल किया जाना चाहिए. जानकारों का कहना है कि किसी भी इंसान के पोर्टफोलियो में हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance), टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance), होम इंश्योरेंस (Home Insurance), पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Personal Accidental Insurance) और साइबर रिस्क इंश्योरेंस (Cyber Risk Insurance,) को जरूर शामिल करना चाहिए. अगर आपने इसे शामिल कर लिया तो इसकी काफी गुंजाइश है कि आप जीवन में बड़ी आर्थिक परेशानी से बच जाएंगे. यहां हम इन्हीं खास इंश्योरेंस कवर पर चर्चा करते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस कवर
हेल्थकेयर की लागत सालाना 15-20% की दर से बढ़ रही है. स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका आर्थिक रूप से तैयार होना है. आपको एक समग्र स्वास्थ्य कवर जरूर लेना चाहिए. इसमें पर्याप्त बीमा राशि आपकी और आपके परिवार की जरूरतों का ख्याल रख सकती है. इसमें आपको टॉप-अप योजना भी लेनी चाहिए जो आपको लागत के एक अंश पर एक बड़ा कवर प्रदान करती है. आप गंभीर बीमारी कवर पर भी विचार कर सकते हैं.
टर्म इंश्योरेंस कवर
मानव जीवन की कोई कीमत नहीं हो सकती. लेकिन दुर्भाग्यवश कोई अनहोनी होने पर आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार के लिए टर्म इंश्योरेंस बड़ा मददगार होता है. अगर इस इंश्योरेंस को लेते हैं तो यह आपके परिवार के वित्तीय लक्ष्यों की रक्षा करता है. टर्म इंश्योरेंस एक सबसे सस्ती बीमा पॉलिसी है, जो आपको एक सस्ती वार्षिक प्रीमियम पर बड़ा कवर देती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घर और सामान का इंश्योरेंस कवर
सपनों का घर खरीदने में मोटी रकम खर्च करते हैं. सभी सुविधाओं का उपयोग भी करते हैं. लेकिन घर और घर में रखे सामान का इंश्योरंस कराने के प्रति लापरवाह होते हैं. अगर आप पर्याप्त इंश्योरेंस लेते हैं तो आपकी 20-30 साल का मेहनत की कमाई किसी भयावह घटना होने के बावजूद बेकार नहीं जाएगी. होम इंश्योरेंस आपके घर को दुर्घटनाओं, खतरों और चोरी जैसे विभिन्न खतरों से कवर करता है. कंटेंट कवर आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे टीवी, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
पर्सनल एक्सीडेंटल कवर
हमारे घरों के बाहर एक दुनिया है जो अप्रत्याशित स्थितियों से भरी हुई है. बाहर किसी वजह से कोई हादसा हो जाए तो शारीरिक अक्षमता की स्थिति का सीधा असर आपके परिवार पड़ता है. किसी भी इंसान को इसलिए स्टैंडअलोन व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर जरूर सुनिश्चित करना चाहिए. आकस्मिक मृत्यु, स्थायी या आंशिक विकलांगता की स्थिति में यह आपके लिए मददगार होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
साइबर जोखिम कवर
आजकल टेक्नोलॉजी के साथ साइबर जोखिमों की संभावना भी अधिक होती है. कभी भी आप इसके शिकार हो सकते हैं. एक साधारण चोर को पकड़ना बहुत मुश्किल नहीं है, लेकिन साइबर हमलावर को पकड़ना आसान नहीं है, क्योंकि वह छिपे होते हैं. साथ ही वह अज्ञात भी है. ये आपकी बैंकिंग डिटेल्स और ऑनलाइन स्टोर डेटा तक पहुंच रख सकते हैं और आपको गंभीर वित्तीय घाटे का अनुभव करा सकते हैं. फ़िशिंग, पहचान की चोरी, साइबर स्टॉकिंग और बैंक खातों की हैकिंग से बचने के लिए आपके पास साइबर जोखिम बीमा कवर जरूर होना चाहिए.
04:53 PM IST