ITR फाइलिंग के लिए अपनाएं ये आसान 4 स्टेप और बचाएं हजारों रुपए
नौकरीपेशा लोग ITR (Income Tax Return) फाइल करने के लिए टैक्स एक्सपर्ट या CA की मदद लेते हैं. इसकी एवज में उन्हें हजारों रुपए फीस भी देनी पड़ती है.
कुछ ही मिनटों में आपका अपना ITR फाइल भी हो जाएगा. (Reuters)
कुछ ही मिनटों में आपका अपना ITR फाइल भी हो जाएगा. (Reuters)
नौकरीपेशा लोग ITR (Income Tax Return) फाइल करने के लिए टैक्स एक्सपर्ट या CA की मदद लेते हैं. इसकी एवज में उन्हें हजारों रुपए फीस भी देनी पड़ती है. लेकिन हम आपकी यह मुश्किल आसान कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपके हजारों रुपए बचेंगे बल्कि कुछ ही मिनटों में आपका अपना ITR फाइल भी हो जाएगा.
'जी बिजनेस' डिजिटल से खास बातचीत में All India ITR की वित्तीय और मार्केटिंग हेड हीना अरोड़ा ने बताया कि अब रिटर्न फाइलिंग काफी आसान हो गई है. कुछ साल पहले तक यह जटिल काम था. लेकिन अब चंद मिनटों में आप अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
1. पहले अप्लीकेशन डाउनलोड करें. इसके बाद आपको Sign Up करने की जरूरत पड़ेगी. फिर Form 16 और अन्य दस्तावेज अपलोड करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद सॉफ्टवेयर खुदबखुद दस्तावेजों में दी गई जानकारी पढ़ लेगा और उसे फॉर्म 16 में भर लेगा. यूजर फॉर्म 16 का रिव्यू कर सकता है.
3. फॉर्म 16 में सभी जरूरी जानकारी आने के बाद यूजर को आईटी विभाग की ई-फाइलिंग साइट पर जाना होगा और फॉर्म सब्मिट करना होगा.
4. इस तरह 7 मिनट में डेजिगनेटेड टैक्स एक्सपर्ट आपका आईटीआर फाइल कर देगा.
02:53 PM IST