Investment Tips: 20 साल में बनना हो करोड़पति तो SIP में हर महीने कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?
आज के समय में SIP निवेश का वो साधन बन गया है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से खुद को करोड़पति बना सकता है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है.
20 साल में बनना हो करोड़पति तो SIP में हर महीने कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?
)
20 साल में बनना हो करोड़पति तो SIP में हर महीने कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?
07:48 AM IST
आज के समय के लाइफस्टाइल को देखा जाए तो करोड़पति बनना अब सपना नहीं है, बल्कि आज के समय की जरूरत है. अगर आप आज से 20 साल बाद खुद के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं और अपने सभी जरूरतों को बिना रुकावट के पूरा करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आज से ही स्ट्रैटेजी बनानी होगी, ताकि आज से 20 साल बाद आप करोड़पति बन पाएं. पैसे को बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीका है निवेश. अगर आप समय से और सही जगह पर निवेश करते हैं तो आने वाले समय में मोटा पैसा जोड़ सकते हैं.
आज के समय में SIP निवेश का वो साधन बन गया है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से खुद को करोड़पति बना सकता है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. मार्केट लिंक्ड होने के कारण इसमें थोड़ा जोखिम होता है और गारंटीड रिटर्न नहीं होता, लेकिन फिर भी बीते कुछ सालों में एसआईपी का रिटर्न औसतन 12 फीसदी तक देखा गया है. ऐसे में लंबे समय में इसमें निवेश करके कोई भी व्यक्ति अच्छी खासी रकम जोड़ सकता है.
जानिए करोड़पति बनने के लिए कितना निवेश
अगर आप आने वाले 20 सालों में करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको लंबे समय के लिए एसआईपी में निवेश करना होगा. अगर आप हर महीने 10,000 रुपए भी निवेश करते हैं, तो आसानी से 20 सालों में खुद को करोड़पति बना सकते हैं. एसआईपी कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 20 सालों तक लगातार 10,000 रुपए जमा करने पर आपके कुल 24,00,000 रुपए का निवेश होगा. लेकिन 12 फीसदी के हिसाब से आपको 75,91,479 रुपए रिटर्न के तौर पर मिलेंगे. इस हिसाब से आपको 99,91,479 रुपए यानी करीब-करीब 1 करोड़ रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे.
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से बन जाएंगे प्रॉपर्टी के मालिक, दिमाग में ना बैठाएं ये गलतफहमी, हक के लिए करना पड़ता ये काम!
)
37% रिटर्न के लिए खरीदें 76 साल पुरानी कंपनी का शेयर, Debt फ्री बिजनेस और मजबूत बैलेंस शीट से बरसेगा मुनाफा
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
अगर आप इस निवेश को 5 साल और जारी रखें तो 1,89,76,351 रुपए सिर्फ एसआईपी के जरिए जोड़ सकते हैं. एसआईपी की सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आपकी इनकम बढ़ती है तो आप कभी भी इसमें निवेश की रकम को बढ़ा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट कमा सकते हैं. इसके अलावा इसे कभी भी बंद कर सकते हैं. आप एसआईपी में जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना बेहतर मुनाफा कमाएंगे.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:48 AM IST