JOB जितनी पुरानी होगी, क्या ग्रेच्युटी उतनी ज्यादा मिलेगी? यहां समझिए
नौकरीपेश लोगों को अपनी सैलरी, PF और ग्रेच्युटी को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है. लेकिन इसे समझना काफी आसान है. हाल में 'जी बिजनेस' ने ग्रेच्युटी टॉपिक पर स्पेशल शो किया.
जी बिजनेस का खास कार्यक्रम 'मनी गुरु'
जी बिजनेस का खास कार्यक्रम 'मनी गुरु'
नौकरीपेश लोगों को अपनी सैलरी, PF और ग्रेच्युटी को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है. लेकिन इसे समझना काफी आसान है. हाल में 'जी बिजनेस' ने ग्रेच्युटी टॉपिक पर स्पेशल शो किया. उसके बाद तमाम लोगों ने हमें अपने सवाल भेजे हैं. 'मनी गुरु' में आज ग्रेच्युटी हेल्पलाइन में ग्रेच्युटी को लेकर आपकी हर शंका का समाधान होगा. टैक्स एक्सपर्ट मनीष गुप्ता के मुताबिक डेली वेज वर्कर को लेकर ग्रेच्युटी के कुछ नियम हैं? इसमें कम से कम 5 साल तक नौकरी जरूरी है. इसके बाद ही इम्प्लॉई ग्रेच्युटी का हकदार होता है.
1. कोलकाता से रोहित बैद का सवाल
> डेली वेज वर्कर के लिए ग्रेच्युटी के क्या नियम हैं?
> डेली वेज वर्कर अगर साल में 240 दिन से कम काम करता है
> ऐसे में क्या वह ग्रेच्युटी का हकदार होगा?
> क्या कॉन्ट्रैक्ट अवधि ग्रेच्युटी के लिए नहीं मानी जाती?
> मैंने 1 साल, 9 महीने इंटर्नशिप की, क्या मुझे ग्रेच्युटी मिलेगी?
सलाह
> कम से कम 240 दिन जरूरी, तब ही एक साल कैलकुलेट होगा
> 240 दिन से कम काम किया तो निरंतर सेवा नहीं मानी जाएगी
> खदान, हफ्ते में 6 दिन से कम काम करने वाली कंपनियों के लिए अवधि अलग
> इन कंपनियों में साल में कम से कम 190 दिन काम करना जरूरी है
> अन्य किसी भी कंपनी के मामले में यह शर्त 240 दिनों की है
> ग्रेच्युटी के लिए कर्मचारी का निरंतर काम करते रहना जरूरी
> बीमारी-हड़ताल के चलते छुट्टी ली तो भी निरंतर सेवा मानी जाएगी
> आपको ग्रेच्युटी मिलेगी या नहीं? ये कंपनी के साथ संबंधों पर निर्भर
> संबंध हैं और निरंतर 5 साल काम किया तो ग्रेच्युटी मिलेगी
TRENDING NOW
इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
Poor Cibil Score के चलते बैंक नहीं दे रहे क्रेडिट कार्ड? ये जुगाड़ आएगा काम और फौरन अप्रूव होगी एप्लीकेशन
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
हफ्तेभर में हो जाएगा तगड़ा मुनाफा अगर खरीद लिए ये शेयर! 9 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश, नोट करें टारगेट प्राइस
दिमाग घूम जाएगा ये स्कीम जानकर: 50 की उम्र में रिटायर.. ₹1 लाख पेंशन.. फिर भी खाते में कम होने के बजाय बढ़ता ही जाएगा पैसा!
2. राकेश का सवाल
> ग्रेच्युटी CTC का हिस्सा है
> मैंने यह मुद्दा अपने पूर्व इम्प्लॉयर के पास उठाया
> इम्प्लॉयर लगातार रूल बुक का हवाला दे रहा है
> इस पूरे मामले को समझने में मेरी मदद करें
सलाह
> आपका अप्वाइंटमेंट लेटर देखना होगा
> अप्वाइंटमेंट लेटर में नियम व शर्तें देखें
> इम्प्लॉयर ने शायद पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट, 1972 नहीं देखा
> मामले में आप कानूनी सलाह ले सकते हैं
3. गौतम का सवाल
> मैंने भारत में एक कंपनी में 4 साल तक काम किया
> कंपनी ने मुझे विदेश में काम करने के लिए भेजा
> 3 साल विदेश में काम करने के बाद मैंने फिर भारत में कंपनी के लिए काम किया
> क्या विदेश में काम किए गए साल भी ग्रेच्युटी के लिए कैलकुलेट होंगे?
सलाह
> विदेश में ट्रांसफर होने के बाद कंपनी नहीं बदली तो सभी साल कैलकुलेट होंगे
> विदेश में ट्रांसफर पर कंपनी बदल गई तो ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी
> अगर कंपनी की सब्सिडिरी या ग्रुप कंपनी में ट्रांसफर किए गए तो नियम देखने होंगे
> ग्रेच्युटी सिर्फ भारत में लागू, विदेशी कंपनियों पर नहीं
> विदेश में अगर आप भारतीय कंपनी में काम कर रहे हैं तो ग्रेच्युटी मिलेगी
4. विपिन दीक्षित
> जिन कर्मचारियों को इम्प्लॉयर से NPS कवर मिला है
> NPS कवर है तो ग्रेच्युटी के क्या नियम हैं?
> जिन्होंने NPS लिया है, क्या वे ग्रेच्युटी के हकदार नहीं होते?
> ग्रेच्युटी का भुगतान कैसे होता है?
सलाह
> ग्रेच्युटी का रिटायरमेंट पर एकमुश्त भुगतान होता है
> पेंशन रिटायरमेंट के बाद पूरे जीवन भर मिलती है
> NPS कवर है तो भी ग्रेच्युटी का फायदा मिलेगा
> ग्रेच्युटी पाने के लिए नियम व शर्तें पूरी हों
> NPS कवर से ग्रेच्युटी का कोई नाता नहीं है
> आप दोनों एक साथ में ले सकते हैं
5. अनिल कुमार (रांची)
> झारखंड सरकार के लिए कार्यरत था
> 30 साल की सेवा के बाद रिटायर हुआ
> मुझे 12,48,240 रुपए ग्रेच्युटी मिली है
> क्या डिपार्टमेंट का कैलकुलेशन सही है?
डिपार्टमेंट का कैलकुलेशन
मेरी आखिर सैलरी : 74,300
डियरनेस अलाउंस (DA) : 8916
ग्रेच्युटी: 12,48,240 रुपए
6. विजय भम्बानी
> मैं 1985 से 2002 के बीच स्कूल में शिक्षक था
> मुझे उस समय बताया गया था कि मैं ग्रेच्युटी का हकदार नहीं हूं
> क्या मैं अब ग्रेच्युटी क्लेम कर सकता हूं?
सलाह
> इम्प्लॉयर और इम्प्लॉई की रिलेशनशिप देखनी होगी
> ये भी देखना होगा कि ग्रेच्युटी एक्ट इम्प्लॉयर पर लागू होता है कि नहीं?
> इन दो तथ्यों की जानकारी होने के बाद ही बता पाना संभव
#LIVE | #Gratuity को लेकर है कोई कंफ्यूजन? करें ग्रैच्युटी से जुड़ी हर आशंका को दूर #MoneyGuru में... https://t.co/OPIaQUJzPy
— Zee Business (@ZeeBusiness) 20 August 2019
7. अजय सोलंकी
> मैंने 28 साल तक काम किया है
> मेरी बेसिक सैलरी 72,000 है
> मैं VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ) लेना चाहता हूं
> ऐसे में मुझे कितनी ग्रेच्युटी मिलेगी?
सलाह
> सेवा के साल 28
> महीने के दिन 15
> महीने 26
> ग्रेच्युटी अवधि 16.1538
> बेसिक सैलरी 72,000
ग्रेच्युटी 11,63,077
8. अमरेंद्र कुमार, बिहार
> मैंने 5 साल तक कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम किया है
> ऐसे में क्या मैं ग्रेच्युटी का हकदार हूं?>
सलाह
> इम्प्लॉयर और इम्प्लॉई की रिलेशनशिप देखनी होगी
> ये भी देखना होगा कि ग्रेच्युटी एक्ट इम्प्लॉयर पर लागू होता है कि नहीं?
> ये जानकारी मिलने के बाद ही बता पाना संभव
06:47 PM IST