One Nation, One Mobility Card: कंज्यूमर को वॉलेट में कई सारे कार्ड रखने से मिलेगी राहत, एक ही कार्ड से कर सकेंगे कई काम
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड को केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया है. ये कार्ड डेबिट कार्ड की तरह काम करता है. इसका मकसद एक ही कार्ड से बहुत सारे कामों को पूरा करना है और फायदे पहुंचाना हैं. ये कार्ड काफी काम आसान कर रहा है.
One Nation, One Mobility Card: मान लें कि आप दिल्ली से मुंबई घुमने जा रहे हैं, ऐसे में आपको मेट्रो से लेकर शॉपिंग और एटीएम (ATM) इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग कार्ड की जरूरत होगी, अगर हम कहें कि इन सभी सर्विसेज का इस्तेमाल अब आप केवल एक कार्ड से भी कर सकते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड से अब लोगों को अपने कई सुविधाएं मिलेंगी. अब कंज्यूमर को अपने वॉलेट में कई सारे कार्ड रखने से राहत मिलेगी. इसे One Nation One Card भी कहते हैं. जानें क्या है ये कार्ड और कैसे काम करता है.
NCMC कार्ड के फीचर्स
1. इस कार्ड से देश में किसी भी जगह पार्किंग, टोल, मेट्रो, ट्रेन टिकट, बस टिकट आदि का पेमेंट कर सकते हैं.
2. देश के किसी भी एटीएम (ATM) से कैश निकाल सकते हैं, इसके साथ ही 2000 रूपये तक का ट्रांजेक्शन बिना किसी पिन या ओटीपी (OTP) के कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3. अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं टिकट लेने के लिए आपको लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. लंबी लाइनों से छुटकारा पाने के लिए NCMC कार्ड एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसे आप मेट्रो कार्ड की तरह ही यूज कर सकते हैं. इसमें किराया ऑटोमेटिक्ली अकाउंट से कट जाती है.
4. कार्ड को इस्तेमाल करने पर 5 से 10 फीसदी तक कैशबैक और मेट्रो में 10 से 20 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलता है.
कैसे मिलेगा कार्ड
स्टेप 1: जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स ( पैन, आधार और 2 फोटो) लाकर जाएं, और NCMC अप्लाई करने को कहें.
स्टेप 2: बैंक से आपको एक फॉर्म मिलेगा, उसे भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स से साथ सबमिट कर दें.
इसके कुछ दिन बाद NCMC कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा. इसके अलावा अगर आप पेटीएम (Paytm) से ये कार्ड बनवाते है तो 250 रूपये चार्ज देना होता है. जिसमें 100 रूपये कैशबैक के तौर पर वापस मिल जाता है, बाकी 100 रूपये कार्ड में बैलेंस के तौर पर रहता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:05 PM IST