EPF Interest Rate: ईपीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा चाहिए तो तुरंत अपडेट कर लें KYC Details, जानें क्या है प्रोसेस
EPF Interest Rate: ईपीएफ अकाउंटहोल्डर्स के पास यह सुविधा है कि वो ऑनलाइन अपनी केवाईसी डीटेल्स अपडेट कर लें. केवाईसी डीटेल अपडेट रहने से आपको कई फायदे मिलते हैं.
EPF Interest Rate: सैलरीड प्रोफेशनल के लिए जल्द ही उनके Employees Provident Fund Account (EPF) में ब्याज का पैसा मिल सकता है. पिछले दिनों श्रम मंत्रालय के सूत्रों से पता चला था कि EPFO 28 फरवरी से ब्याज का पैसा ईपीएफ अकाउंट में डालना शुरू कर सकता है. हो सकता है कि ब्याज का पैसा सभी अकाउंटहोल्डर्स के खाते में आते-आते 15-20 मार्च तक का समय लगे, हालांकि, अभी इसपर कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अगर पैसा आता है तो आपके अकाउंट में भी आए, इसके लिए जरूरी है कि आपके अकाउंट का KYC Process कंप्लीट हो और सारी डीटेल अपडेटेड हों.
EPFO देता है ऑनलाइन KYC Process की सुविधा
अच्छी बात है कि ईपीएफ अकाउंटहोल्डर्स के पास यह सुविधा है कि वो ऑनलाइन अपनी केवाईसी डीटेल्स अपडेट कर लें. केवाईसी डीटेल अपडेट रहने से आपको कई फायदे मिलते हैं. आपका अकाउंट आराम से चलता रहता है, विदड्रॉल में भी आसानी होती है. आप UAN EPFO वेबसाइट के जरिए EPF KYC अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास UAN (Universal Account Number) होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: EPF Rules: नौकरी के दौरान ईपीएफ अकाउंट से कितना अमाउंट एडवांस के तौर पर निकाल सकते हैं? यहां जानिए
EPF Account की KYC डीटेल अपडेट करने का प्रोसेस क्या है? (How to update KYC details with UAN?)
- EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर अपने EPF अकाउंट में लॉगइन करें.
- 'Manage' सेक्शन में जाकर 'KYC' को सेलेक्ट करें.
- जो भी जानकारियां मांगी गई हैं, वो भरें और 'Save' पर क्लिक करें.
- आपको स्क्रीन पर 'KYC Pending for Approval' दिखाई देगा.
- एक बार आपका इंप्लॉयर इस अपडेशन को अप्रूव कर देगा, तो उसके बाद आपको 'Digitally approved by the employer' दिखाई देगा. वहीं Aadhaar की डीटेल अपडेट होने के बाद इसपर आपको 'Verified by UIDAI' दिखाई देने लगेगा.
अगर कॉन्टैक्ट डीटेल अपडेट करना हो तो ये प्रोसेस अपनाएं-
- EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाए और UAN के साथ पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
- 'Manage' सेक्शन में जाकर नीचे ड्रॉप डाउन मेन्यू में कॉन्टैक्ट डीटेल्स पर क्लिक करें.
- आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस यहां पहले से दर्ज होना चाहिए.
- अगर इनमें से कुछ भी बदला है तो इसे अपडेट करने के लिए या तो 'Change mobile number' या 'Change email id' पर क्लिक करके अपडेट करें और इसके बाद 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि EPFO ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि नवंबर से EPF Subscribers को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन, अभी तक ब्याज अटका है. वित्त मंत्रालय ने जून, 2022 में ही 8.1% की दर से ब्याज भुगतान को मंजूरी दे दी थी. जल्द ही आपके ईपीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा आ जाना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:46 PM IST