EPFO: 7 करोड़ से ज्यादा को EPF अकाउंट होल्डर का इंतजार खत्म, इस दिन आने वाला है ब्याज का पैसा, चेक करें बैलेंस
EPF Interest credit date: EPFO ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि नवंबर से EPF Subscribers को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन, अभी तक ब्याज अटका है. हालांकि, इसकी वजह अभी तक EPFO ने खुलकर नहीं बताई है. अब इसकी डेट लगभग फाइनल है.
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPFO को ब्याज का पैसा क्रेडिट करना है.
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPFO को ब्याज का पैसा क्रेडिट करना है.
PF Interest Rate: प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय से ब्याज का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जल्द ही आपके अकाउंट में ब्याज का पैसा (PF Interest Rate) क्रेडिट कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPFO को ब्याज का पैसा क्रेडिट करना है. लेकिन, पिछले लंबे समय से इस पर कोई अपडेट नहीं मिला था. EPFO ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि नवंबर से EPF Subscribers को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन, अभी तक ब्याज अटका है. हालांकि, इसकी वजह अभी तक EPFO ने खुलकर नहीं बताई है. जबकि, वित्त मंत्रालय ने जून 2022 में ही 8.1% की दर से ब्याज भुगतान को मंजूरी दे दी थी.
EPFO ट्रस्टीज ने भी जताई चिंता
EPFO के ट्रस्टी ने भी इस पर चिंता जताई है कि EPF अकाउंट होल्डर के अकाउंट में अभी तक पैसा नहीं आया है. ये इंतजार काफी लंबा हो चुका है. लेकिन, अब श्रम मंत्रालय के सूत्र बता रहे हैं कि EPFO इसे 28 फरवरी से डालना शुरू कर सकता है. मतलब होली के त्योहार से पहले EPF Intrest का पैसा क्रेडिट हो जाएगा. हालांकि, ये एक लंबी प्रक्रिया होती है. इसलिए ब्याज का पैसा सभी अकाउंट होल्डर्स के खाते में आते-आते 15-20 मार्च तक का समय लग सकता है. हालांकि, EPFO ने अभी ऑफिशियली इसका ऐलान नहीं किया है कि वो पैसा 28 फरवरी से डालना शुरू करेगा.
होली से पहले मिलेगा ब्याज का पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EPF Interest का पैसा बीते कुछ सालों से खाताधारकों को समय पर नहीं मिल पा रहा है. 2020-21 के लिए मार्च 2021 में PF पर 8.5% ब्याज दर तय की गई थी, जबकि दिसंबर 2021 में ब्याज का पैसा मिला था. वहीं, पिछले साल भी मार्च में 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी तय की गई थी. लेकिन, अभी तक अकाउंट में पैसा क्रेडिट नहीं हुआ है.
पिछले पांच साल में EPF पर ब्याज दर?
1- साल: 2021-2022
EPF Interest Rates: 8.10%
2- साल: 2020–2021
EPF Interest Rates: 8.50%
3- साल: 2019-2020
EPF Interest Rates: 8.50%
4- साल: 2018-2019
EPF Interest Rates: 8.65%
5- साल: 2017-2018
EPF Interest Rates: 8.55%
EPF विड्रॉल का नया नियम
सरकार ने बजट 2023 में EPF विड्रॉल के नियमों में बदलाव किया है. अकाउंट होल्डर्स को बड़ी राहत दी गई है. नए नियम के मुताबिक, अब EPF के विड्रॉल पर TDS 30% से घटाकर 20% किया गया है. ये उन पीएफ अकाउंट होल्डर्स पर लागू होगा, जिनका पैन कार्ड EPF Account में अपडेट नहीं है. मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर किसी का पैन कार्ड EPFO के रिकॉर्ड में नहीं है तो पैसे निकालने पर 30% TDS चुकाना होता है, लेकिन 1 अप्रैल 2023 से 20% TDS देना होगा. EPF अकाउंट होल्डर सर्विस हिस्ट्री के 5 साल में विड्रॉल करता है तो फिर उसे TDS का भुगतान करना होता है.
कैसे चेक करें अपना EPF Balance?
- ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फोलो करें
स्टेप 1- EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘Our Services’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद 'For Employees' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3- नया पेज खुलने पर आपको 'Member Passbook' पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड डालना होगा.
स्टेप 4- लॉगिन होने पर आपके सामने ड्रॉप डाउन होगा, इसमें अलग-अलग पीएफ अकाउंट के ऑप्शन होंगे. करेंट मेंबर आईडी को सेलेक्ट करें.
स्टेप 5- अब आपके सामने पासबुक ओपन होगी. इसमें आपका और एम्प्लॉयर दोनों का मंथली कंट्रीब्यूशन देख सकते हैं. साथ ही ओवरऑल बैलेंस भी दिखाई देगा. इसमें ये भी दिखाई देगा कि ब्याज का पैसा क्रेडिट हुआ है या नहीं. अगर EPFO की तरफ से ब्याज क्रेडिट हो चुका है तो यहीं रिफ्लेक्ट होगा.
SMS और Umang App से चेक करें बैलेंस
आप अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक करके ये देख सकते हैं कि आपका ब्याज का पैसा आया है या नहीं. आप इसके लिए या तो EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. या फिर 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ मैसेज भी भेज सकते हैं. 9966044425 भी एक नंबर है, जिसपर मिस्ड कॉल भेजकर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. इसके अलावा, UMANG ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट एक्सेस किया जा सकता है.
05:59 PM IST