Life Certificate: अभी आती रहेगी हर महीने पेंशन, इन लोगों को नवंबर, 2022 तक नहीं जमा करना होगा लाइफ सर्टिफिकेट
अगर आप प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी रहे हैं और पेंशन पा रहे हैं, तो यह अपडेट आपके लिए है. अगर आपके जीवन प्रमाण पत्र को जमा किए हुए एक साल नहीं हुआ है तो आपको 30 नवंबर, 2022 तक अपना सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है.
(Image Source: Screengrab from NIC Video)
(Image Source: Screengrab from NIC Video)
अगर आप पेंशन अकाउंटहोल्डर हैं, तो आपको हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना पड़ता होगा. इस साल एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की डेडलाइन 30 नवंबर, 2022 है. अगर आप सरकारी पेंशन पाते हैं तो आपको इस तारीख तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर लेना होगा. लेकिन प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी रहे हैं और पेंशन पा रहे हैं, तो यह अपडेट आपके लिए है. अगर आपके जीवन प्रमाण पत्र को जमा किए हुए एक साल नहीं हुआ है तो आपको 30 नवंबर, 2022 तक अपना सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है.
प्राइवेट सेक्टर के पेंशनर्स को Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) के Employees' Pension Scheme (EPS), 1995 के तहत पेंशन मिलती है. EPFO ने एक ट्वीट कर बताया है कि "EPS'95 के पेंशनर्स को सूचना दी जाती है कि उनका जीवन प्रमाण पत्र 12 महीनों के लिए वैलिड होगा."
EPF'95 के पेंशनर्स को इन दो कंडीशन में नवंबर, 2022 में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की जरूरत नहीं है अगर-
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
1. आपका पेंशन एक साल पहले शुरू हुआ हो,
2. आपने अपना आखिरी लाइफ सर्टिफिकेट दिसंबर, 2021 या उसके बाद जमा किया था.
Attention EPS'95 Pensioners,
— EPFO (@socialepfo) October 7, 2022
Jeevan Pramaan Patra is valid for 12 months #EPFO #SocialSecurity #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/0pC0EBvKA4
कभी भी कराएं जमा, 1 साल तक रहेगा वैलिड
इसके अलावा EPF'95 के पेंशनर्स को एक और सुविधा मिलती है. आप जब चाहे तब अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. बस नियम यह है कि आप जब भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करेंगे, यह सर्टिफिकेट अगले एक साल तक वैलिड रहेगा. बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इसकी वैलिडिटी खत्म होते-होते अपना नया लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा दें.
लेकिन अगर आप EPF'95 के पेंशनर हैं और आपने अपना लाइफ सर्टिफिकेट नवंबर, 2021 में जमा कराया था, तो आपको इसी नवंबर, 2022 में अपना नया सर्टिफिकेट जमा कराना होगा, क्योंकि इसे एक साल पूरे हो जाएंगे. ऐसा न करने की स्थिति में अगेल महीने यानी दिसंबर, 2022 से पेंशन आनी बंद हो जाएगी.
08:44 PM IST