महंगाई भत्ता: केंद्र के बाद अब इन कर्मचारियों को दिवाली का बंपर तोहफा, 4% बढ़ा DA, नई दरें 1 जुलाई से लागू, बोनस भी मिलेगा
DA Hike: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के पहले राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया है. इसके साथ ही उन्हें दिवाली बोनस का भी तोहफा मिल गया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
DA Hike: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. सीएम योगी ने सोमवार को राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मूल वेतन में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया है. अब राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को 30 दिन के बोनस का भी एलान किया है. सभी गैर राजपत्रित राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये निर्धारित की गयी है .
महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा
योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) प्रदान किया जाएगा."
उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2023
इसी प्रकार, सभी राज्य…
दिवाली बोनस का एलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, "इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित /कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर) बोनस प्रदान करने का निर्णय किया गया है जिसकी उच्चतम सीमा 7,000 रुपये है."
05:40 PM IST