Crorepati Scheme: रिटर्न की गारंटी वाली सबकी फेवरेट है ये स्कीम, पूरा पैसा टैक्स फ्री और 25 साल में बनो करोड़पति
Crorepati Scheme: PPF अकाउंट खोलने और निवेश करने के लिए सिर्फ 500 रुपए से शुरुआत की जा सकती है. अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए हर वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपए जमा करने की जरूरत होती है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में टैक्स छूट EEE की श्रेणी में मिलती है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में टैक्स छूट EEE की श्रेणी में मिलती है.
Crorepati Scheme: स्कीम वही अच्छी जो अच्छा रिटर्न दे. लेकिन, रिटर्न के साथ-साथ आपका पैसे पर कोई टैक्स न लगे तो कैसे होगा. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) ऐसे ही सबकी फेवरेट स्कीम नहीं है. PPF लंबी अवधि के लिए सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट (PPF investment) टूल है. इन्वेस्टमेंट पूरी तरह सुरक्षित है. मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा पूरी तरह टैक्स फ्री है. रिटर्न की गारंटी वाली ये स्कीम आपको 25 साल में करोड़पति बना सकती है. फिलहाल इस पर 7.1 फीसदी का कम्पाउंड इंट्रस्ट (Compound Interest) मिल रहा है.
PPF: पूरा पैसा टैक्स फ्री
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में टैक्स छूट EEE की श्रेणी में मिलती है. मतलब आपके पूरे इन्वेस्टमेंट पर टैक्स छूट (Tax benefits) का फायदा मिलेगा. इन्वेस्टमेंट की गई रकम पर ब्याज मिलेगा और उस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. PPF में ब्याज की कैलकुलेशन हर साल किया जाता है. लेकिन, इसकी समीक्षा हर तीन महीने में होती है. PPF अकाउंट की सबसे खास बात ये है कि किसी भी कोर्ट आदेश, कर्ज या अन्य लायबिलिटी की स्थिति में इसे जब्त नहीं किया जा सकता है.
PPF: सुरक्षा की पूरी गारंटी
PPF को केंद्र सरकार रेगुलेट करती है. इसमें ब्याज भी सरकार ही तय करती है. इसलिए स्कीम में निवेश पर सरकारी गारंटी मिलती है. अगर आप टैक्स छूट और अच्छे रिटर्न वाले निवेश की तलाश में हैं तो PPF में निवेश बेस्ट है. PPF से ज्यादा रिटर्न सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन स्कीम में मिलता है.
PPF: सिर्फ 500 रुपए से करें निवेश की शुरुआत
TRENDING NOW
PPF में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. किसी पोस्ट ऑफिस (Post Office) या बैंक में यह अकाउंट खोला जा सकता है. नाबालिग की तरफ से पैरेंट्स भी अकाउंट खोल सकते हैं. PPF अकाउंट खोलने और निवेश करने के लिए सिर्फ 500 रुपए से शुरुआत की जा सकती है. अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए हर वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपए जमा करने की जरूरत होती है. एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश किया जा सकता है.
हर महीने कितने निवेश पर कितना फायदा?
हर महीने निवेश | 15 साल बाद कितना पैसा | 20 साल बाद कितना पैसा | 25 साल बाद कितना पैसा |
₹12,500 | ₹39.82 लाख | ₹65.57 लाख | ₹1.02 करोड़ |
₹10,000 | ₹31.85 लाख | ₹52.45 लाख | ₹81.76 लाख |
₹5,000 | ₹15.92 लाख | ₹26.23 लाख | ₹44.88 लाख |
₹3,000 | ₹9.55 लाख | ₹15.73 लाख | ₹24.52 लाख |
₹2000 | ₹6.37 लाख | ₹10.49 लाख | ₹16.35 लाख |
₹1,000 | ₹3.18 लाख | ₹5.24 लाख | ₹8.17 लाख |
25 साल में तैयार होगा 1.02 करोड़ रुपए का फंड
PPF अगर आप 1 करोड़ रुपए बनाना चाहते हैं तो इसके लिए लगातार 25 साल तक हर महीने 12,500 रुपए का निवेश करना होगा. अगर आप 10 हजार रुपए महीना निवेश करते हैं तो 25 साल बाद लगभग 81.76 लाख रुपए मिलेंगे.
5 साल तक रहता है लॉक इन पीरियड
PPF अकाउंट खोलने के 5 साल तक इसमें पैसा नहीं निकाल सकते. क्योंकि, 5 साल का लॉक इन रखा गया है. 5 साल के बाद फॉर्म 2 भरकर विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, 15 साल साल से पहले पैसा निकालने पर कुल फंड से 1% की कटौती की जाएगी.
PPF में जमा रकम पर मिलता है लोन
PPF अकाउंट में डिपॉजिट पर लोन भी लिया जा सकता है. PPF Account खोलने वाले वित्त वर्ष के एक साल पूरा होने पर लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. 5वें वित्त वर्ष की समाप्ति तक PPF से लोन लेने के हकदार होते हैं. मान लीजिए किसी ने जनवरी 2020 में PPF अकाउंट खुलवाया है तो आप 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक लोन ले सकते हैं. जमा पर अधिकतम 25% का लोन ले सकते हैं. लोन PPF पर मिल रहे ब्याज से केवल 1% ज्यादा ब्याज पर लिया जा सकता है. ब्याज को दो मंथली इंस्टॉलमेंट या एकमुश्त चुकाया जा सकता है.
04:59 PM IST