Coronavirus: डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख का बीमा देगी न्यू इंडिया एश्योरेंस
केंद्र समेत तमाम राज्य सरकारें कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं.
ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि सरकार कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय अपना रहे हैं. डॉक्टर समेत मेडिकल स्टाफ और हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े तमाम लोग कोरोना के मरीजों (coronavirus patients) और उनके संपर्क में आए लोगों के इलाज और देखभाल में जुटे हुए हैं. ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स खुद कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
हालांकि केंद्र समेत तमाम राज्य सरकारें कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं. सरकार इन्हें बीमा कवर (Insurance coverage) भी दे रही हैं. अब सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया इश्योरेंस (New India Assurance) कंपनी ने डाक्टरों, नर्स और अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर देने का ऐलान किया है. स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे हैं. यह बीमा कवर तीन महीने के लिए होगा.
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को स्वास्थ्य कर्मियों के लिये जो घोषणा की थी, उस बारे में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने देश भर में 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह वित्त मंत्री द्वारा पिछले घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का हिस्सा है. डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, साफ-सफाई से जुड़े कर्मचारी समेत कुछ अन्य बीमा कवर के दायरे में आएंगे.
03:08 PM IST