Budget 2019: नई पेंशन स्कीम का ऐलान, हर महीने मिलेगी 3000 रु पेंशन, ये है शर्त
सरकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन नाम की पेंशन योजना लॉन्च करेगी. पीयूष गोयल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी.
100 रुपए प्रति माह योगदान देने वालों को प्रति माह 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी. (प्रतीकात्मक)
100 रुपए प्रति माह योगदान देने वालों को प्रति माह 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी. (प्रतीकात्मक)
बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कामगारों को भी तोहफा दिया है. पीयूष गोयल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी. सरकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन नाम की पेंशन योजना लॉन्च करेगी.
10 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
वित्त मंत्री पीयूष गोयल कहा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम से मेगा पेंशन योजना के तहत 15000 रुपए तक मासिक आय वाले लोगों के लिए न्यूनतम 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी. उन्हें 100 रुपए प्रति महीने का योगदान करना होगा. इतना ही योगदान सरकार करेगी. असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद.
रिक्शा, कचरा बीनने वालों को भी मिलेगा
रिक्शा और कचरा बीनने वालों को भी इस स्कीम से फायदा होगा. 60 साल पूरे होने के बाद हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे. ये पेंशन योजना इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगी. पेंशन योजना के लिए शुरुआत में 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. पेंशन योजना का फायदा 10 करोड़ लोगों को मिलेगा. पेंशन योजना की शुरुआत इसी वर्ष से की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ाई गई
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा तेज विकास के चलते ईपीएफओ की सदस्यता में पिछले दो वर्षों के दौरान 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने ग्रेच्युटी लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का फैसला किया है.
03:52 PM IST