इस पेंशन4लाइफ स्कीम से होंगे 60 के बाद ठाठ, जानिए क्या हैं फीचर्स
केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस ने पेंशन4लाइफ प्लान (Pension4life) लॉन्च किया है. यह योजना एक वार्षिक प्रोडक्ट है, जिसे रिटायर व्यक्तियों या रिटायरमेंट के करीब वाले व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया है.
ग्राहकों के लिए ज्वांइट लाइफ प्लान (Joint life Plan) की योजना भी है. (Zee Biz)
ग्राहकों के लिए ज्वांइट लाइफ प्लान (Joint life Plan) की योजना भी है. (Zee Biz)
केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस ने पेंशन4लाइफ प्लान (Pension4life) लॉन्च किया है. यह योजना एक वार्षिक प्रोडक्ट है, जिसे रिटायर व्यक्तियों या रिटायरमेंट के करीब वाले व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया है.
इस योजना के तहत ग्राहक को ऑफर प्राइस के बदले में सालाना ऑप्शन की सीरीज मिलती है. ग्राहक को परेशानी मुक्त जीवन देने के लिए उन्हें चुनने के लिए 7 वार्षिक विकल्प मिलेंगे. ग्राहकों के लिए ज्वांइट लाइफ प्लान (Joint life Plan) की योजना भी है.
यह प्लान बैंकों के साथ उल्टे बंधक विकल्प (रिवर्स मॉर्टगेज ऑप्शन) चुनने की या राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) ग्राहकों को वार्षिक रूप से विकल्प चुनने की सुविधा भी देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
योजना के तहत सात साल का विकल्प है, जिनमें इमीडिएट लाइफ अन्यूइटी (Single Life), इमीडिएट लाइफ अन्युइटी विद रिटर्न ऑफ पर्चेज प्राइस (Single Life), इमीडिएट लाइफ अन्युइटी विद रिटर्न ऑफ पर्चेज प्राइस ऑफ क्रिटिकल इलनेस (CI) या एक्सीडेंटल टोटल एंड परमानेंट डिस्अबेलटी (ATPD) या डेथ (Single Life), फैमिली इनकम (ऑप्शन अवेलबल वनली फॉर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सबस्क्राइबर्स शामिल हैं.
केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज माथुर ने कहा कि हम एक व्यक्ति की सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा की जरूरतों को समझते हैं, जो रिटायरमेंट के निकट एक व्यक्ति की प्रमुख चिंताओं में से एक है.
इस जरूरत के अंतर को भरने के लिए हमने 7 विभिन्न विकल्पों के साथ इस वार्षिकी उत्पाद को लॉन्च किया है. हमें पूरा विश्वास है कि इस योजना से उन लोगों को लाभ होगा जो अपनी सेवानिवृत्ति के करीब हैं.
05:17 PM IST