Aadhaar Card : एक नहीं 4 तरह का होता है आधार, क्या आपको पता है इनके स्पेशल फीचर्स?
आधार कार्ड का इस्तेमाल बच्चों के एडमिशन, बैंक अकाउंट खुलवाने, यात्रा के दौरान, होटल बुकिंग, प्रॉपर्टी खरीदने, मार्केट में निवेश करने के लिए किया जाता है.
भारतीय नागरिकों के लिए आधार (Aadhaar) एक अहम दस्तावेज है. सरकारी हो या प्राइवेट सभी कार्यों में इस दस्तावेज की जरुरत पड़ती है. यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी सत्यापन योग्य 12 अंकों की एक पहचान संख्या होती है. इसका इस्तेमाल बच्चों के एडमिशन, बैंक अकाउंट खुलवाने, यात्रा के दौरान, होटल बुकिंग, प्रॉपर्टी खरीदने, मार्केट में निवेश करने के लिए किया जाता है. इस पर कार्डहोल्डर की जरूरी जानकारी जैसे नाम, फोटो, जन्मतिथि, पता आदि सभी जानकारी दर्ज होती है. आधार कार्ड को UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. इस दस्तावेज की अहमियत को देखते हुए UIDAI ने आधार के कई फॉर्मेट्स जारी किए हैं. ये सभी फॉर्मेट्स में समान रूप से मान्य है.
ई-आधार (eAadhaar)
यह आधार का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन होता है, जो पासवर्ड से सुरक्षित होता है. इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए सुरक्षित क्यूआर कोड भी होता है. इसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई-आधार जनरेट किया जा सकता है. डाउनलोड करने पर कोई शुल्क नहीं चार्ज किया जाता है.
आधार लेटर (Aadhaar Letter)
यह फॉर्मेट एक पेपर-बेस्ड लेमिनेटेड लेटर होता है. लेटर पर कार्ड जारी करने की तारीख और प्रिंट डेट के साथ एक सुरक्षित क्यूआर कोड होता है. अगर आपको नया आधार बनवाना हो या इसमें बायोमेट्रिक अपडेट करना हो तो यह आधार लेटर फ्री होता है. जबकि ऑर्जिनल कॉपी खो जाने या खराब होने की स्थिति में UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन ही आधार लेटर बदल सकते हैं. इसके लिए 50 रुपए चार्ज होता है.
एम आधार (mAadhaar)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह एक ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन (mAadhaar Mobile App) है, जिसे UIDAI ने बनाया है. यह आधार धारकों को सीआईडीआर के साथ रजिस्टर्ड अपने आधार रिकॉर्ड को ले जाने के लिए एक इंटरफेस प्रोवाइड करता है. एमआधार प्रोफाइल को एयरपोर्ट्स और रेलवे द्वारा एक वैध आईडी प्रमाण के रूप में मान्यता प्राप्त है.
आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card)
UIDAI द्वारा जारी किया गया आधार का यह सबसे नया संस्करण पीवीसी कार्ड है। पीवीसी-बेस्ड आधार कार्ड में हल्के और टिकाऊ होने के अलावा कई सुरक्षा से जुड़ी चीजें हैं, जिसमें एक डिजिटल क्यूआर कोड (Digital QR Code), एक फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी शामिल है. इसको आप uidai.gov.in या Resident.uidai.gov.in पर जाकर आधार संख्या, वर्चुअल आईडी, या नामांकन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा.
04:08 PM IST