DA Hike: इंतजार खत्म, केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, कैबिनेट ने महंगाई भत्ता मंजूर किया, अब 46% मिलेगा
7th pay commission DA Hike News Today: महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है. बुधवार को कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी. अब केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है.
कर्मचारी और पेंशनर्स को अब महंगाई भत्ते की नई दरों का भुगतान होगा.
कर्मचारी और पेंशनर्स को अब महंगाई भत्ते की नई दरों का भुगतान होगा.
7th pay commission DA Hike News Today:: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई. त्योहारों में कर्मचारियों के लिए ये बड़ा तोहफा है. महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है. बुधवार को कैबिनेट (Cabinet Meeting on DA Hike) ने इसे मंजूरी दी. अब केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA Hike Central Government Employees) मिलेगा. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है. इसका फायदा 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा.
कर्मचारी और पेंशनर्स को अब महंगाई भत्ते की नई दरों का भुगतान होगा. अक्टूबर के वेतन के साथ ही नई दरें जोड़कर दी जाएंगी. इसमें जुलाई, अगस्त, सितंबर का पैसा भी शामिल होगा. साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. 4 फीसदी के उछाल के साथ महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.
कौन से कर्मचारियों को मिला फायदा?
7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के पे-बैंड वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की नई दरों का फायदा मिला है. कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर के महंगाई भत्ते का एरियर (DA arrears) भी दिया जाएगा. एरियर उस अंतर का होगा, जो 42 फीसदी से 46 फीसदी के बीच बढ़ी दर है.
दशहरे से पहले दिवाली का तोहफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने कर्मचारियों को दशहरे से पहले दिवाली का तोहफा दिया है. दशहरे से ठीक पहले कैबिनेट ने मंजूरी देकर साफ कर दिया कि अक्टूबर की सैलरी में उन्हें एक्स्ट्रा पैसा मिल जाएगा. कैबिनेट के मुताबिक, महंगाई भत्ते (dearness allowance) की बढ़ी दरों के चलते सरकारी खजाने पर करीब 1257 करोड़ का वित्तीय बोझ आएगा.
कर्मचारियों पर मेहरबान 'लक्ष्मी'
कर्मचारियों के लिए अक्टूबर में महंगाई भत्ते (DA Hike Central Government Employees) का ऐलान होने पर साफ है इसका भुगतान भी अक्टूबर अंत तक हो जाएगा. मतलब नवंबर खासकर दिवाली का त्योहार कर्मचारियों के लिए बढ़िया रहने वाला है. महंगाई भत्ते के फायदे के अलावा कर्मचारियों को एडहॉक बोनस और रेलवे कर्मचारियों को दिवाली एनुअल बोनस का भी भुगतान होगा. ऐसे में दिवाली पर खर्च करने के लिए कर्मचारियों के पास अच्छा खासा पैसा होगा. इसके अलावा तीन महीने का एरियर भी मिलेगा.
पेंशनर्स भी उठाएंगे लुत्फ
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अलावा पेंशनर्स के महंगाई राहत में भी जबरदस्त फायदा देखने को मिला है. उनके लिए भी समान दर 4 फीसदी से DR बढ़ाया गया है. ये भी 1 जुलाई 2023 से लागू होगा. पेंशनर्स को पेंशन के साथ DR की नई दरों का भुगतान होगा. पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत भी 46 फीसदी पहुंच गई है.
कैसे निकाला गया 4 फीसदी महंगाई भत्ता?
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) से तय होता है. महंगाई भत्ते की गणना के लिए फॉर्मूला तय है. 7th CPC DA% = [{Average of AICPI-IW (Base Year 2001=100) for the last 12 months – 261.42}/261.42x100]
=[{382.32-261.42}/261.42x100]= 46.24. कैलकुलेशन से साफ है कि महंगाई भत्ते 4 फीसदी बढ़ा है.
46% होगा महंगाई भत्ता
7th Pay Commission के हिसाब से AICPI-IW का पिछले 12 महीनों का औसत 382.32 रहा. फॉर्मूले के हिसाब से महंगाई भत्ता कुल 46.24% बना. 1 जुलाई 2023 से DA में 46.24%-42% = 4.24% की बढ़ोतरी हुई. लेकिन, सरकार दशलमव में भुगतान नहीं करती, इसलिए महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:14 PM IST