UPSC CSE Topper: आठ से नौ घंटे पढ़ाई करती थीं टॉपर इशिता किशोर, तीसरे अटेंप्ट में आई फर्स्ट रैंक
UPSC CSE 2022 Topper Ishita Kishore: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी 2022 की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने फर्स्ट रैंक हासिल की है. वहीं, इस साल टॉप तीन में लड़कियां हैं. जानिए टॉप करने के बाद इशिता ने क्या कहा.
UPSC CSE 2022 Topper Ishita Kishore: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2022 के रिजल्ट (UPSC CSE Results 2022) घोषित कर दिए हैं. इस साल कुल 933 कैंडिडेट्स ने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई है. वहीं, टॉप तीन रैंक होल्डर लड़कियां हैं. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वालीं इशिता किशोर ने एग्जाम में फर्स्ट रैंक पाकर टॉप किया है. वहीं, गरिमा लोहिया, उमा हरति एन और स्मृति मिश्रा ने परीक्षा में क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है. इशिता ने तीसरे अटेंप्ट में पहली पोजीशन हासिल की है. इशिता वायुसेना के एक दिवंगत अधिकारी की पुत्री हैं. उनकी मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर रही हैं.
UPSC CSE 2023 Topper Ishita Kishore: परिवार ने दिया साथ
पीटीआई भाषा से बातचीत में 26 साल की इशिता किशोर ने कहा कि, 'मैं पहला स्थान पाकर बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मैं अपने परिवार की बहुत आभारी हूं, जब मैं पहले दो प्रयासों में सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं कर पाई तो वे मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया. यह कामयाबी मेरी कड़ी मेहनत का परिणाम है। (सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी) परिणाम प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी को लक्ष्य के प्रति ईमानदार और समर्पित होने की आवश्यकता है.'
UPSC CSE 2023 Topper Ishita Kishore: आठ से नौ घंटे तक करती थीं पढ़ाई
पीटीआई से बातचीत में इशिता किशोर ने कहा कि वह परीक्षा की तैयारी के लिए प्रति दिन कम से कम आठ-नौ घंटे पढ़ाई करती थीं. वह मल्टी नेशनल कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग में भी काम कर चुकी हैं. बकौल इशिता, 'मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा का विकल्प चुना है। मैंने उत्तर प्रदेश कैडर के लिए अपनी प्राथमिकता दी है. मैं अधिकारी बनने के बाद महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करना चाहूंगी. अपने देश के लिए काम करना गर्व की बात है। सिविल सेवा देश की सेवा करने का बेहतर तरीका है.'
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
UPSC CSE 2023 Topper Ishita Kishore: नेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं फुटबॉल
इशिता किशोर राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने 2012 में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया था. परिवार में उनके अलावा एक बड़े भाई वकील हैं. किशोर के ऑप्शनल पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन थे. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स,दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स किया है. आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण 933 उम्मीदवारों में से 613 पुरुषों और 320 महिलाएं हैं. शीर्ष 25 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं.
10:38 PM IST