Aadhar Housing Finance IPO: क्या रिटर्न मशीन बनेगा ये आईपीओ? जानें पैसा लगाएं या नहीं
Aadhar Housing Finance का IPO आज से 10 मई तक खुला रहेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड ₹300-315 प्रति शेयर रखा है. इसमें पैसा लगाना है या नहीं, जान लीजिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से.
प्राइमरी मार्केट में कमाई के मौके बन रहे हैं. IPOs के लिहाज से आमतौर पर जहां मई-जून में सूखा पड़ा होता है, इस बार कई IPOs खुल रहे हैं. आज बुधवार को ही दो आईपीओ खुले हैं, जिनमें निवेशकों को पैसा कमाने का मौका मिल रहा है. Aadhar Housing Finance और TBO Tek का IPO आज से खुल गया है. इनमें पैसा लगाना है या नहीं, जान लीजिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से.
Aadhar Housing Finance IPO Details
Aadhar Housing Finance का IPO आज से 10 मई तक खुला रहेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड ₹300-315 प्रति शेयर रखा है. एक लॉट में 47 शेयर रखा गया है. कंपनी की पैरेंटेज प्राइवेट इक्विटी कंपनी Blackstone है. मजबूत प्रमोटर्स हैं. ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी.
फंडिंग का क्या करेगी कंपनी?
फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है और आईसीआईसीआई बैंक की 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भविष्य की पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी. आधार हाउसिंग फाइनेंस को आईपीओ के लिए इसी महीने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिली थी.
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आधार हाउसिंग फाइनेंस लि. ने IPO खुलने से एक दिन पहले बड़े यानी एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कंपनी ने फाइलिंग में बताया था कि उसने 2.85 करोड़ इक्विटी शेयर 61 संस्थागत निवेशकों को जारी करने का निर्णय किया है. शेयर कीमत दायरा की ऊपरी सीमा 315 रुपये प्रति इक्विटी पर जारी किया जाएगा. इस मूल्य पर कंपनी ने 897.98 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
एंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई लि. , अमुंडी फंड्स, न्यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, थेलेम इंडिया मास्टर फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एक्सिस म्यूचुअल फंड और क्वांट एमएफ शामिल हैं.
Aadhaar Housing Finance IPO में पैसा बनाएं या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO को कंपनी की बहुत सी पॉजिटिव बातें सपोर्ट कर रही हैं. ब्लैकस्टोन मजबूत नया प्रमोटर है. अनुभवी मैनेजमेंट है. कमजोर और कम आय वर्ग पर फोकस वाला बिजनेस मॉडल है. 100% सिक्योर्ड लेंडिंग है. भौगोलिक रूप से भी कंपनी मजबूत है और आकर्षक वैल्यूएशंस बने हुए हैं. एक निगेटिव बात यही है कि ब्लैकस्टोन एक प्राइवेट इक्विटी फर्म है और वो आगे भी अपनी हिस्सेदारी कंपनी से घटा सकता है.
लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं, इसलिए इसमें ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि में रिटर्न के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
10:19 AM IST