ट्रेनिंग में ही पाएं हैंडसम स्टाइपेंड, 12वीं पास के लिए NPCIL से जुड़ने का गोल्डन चांस
ट्रेनिंग समय 2 साल का है. चयनित उम्मीदवार को पहले साल 10500 रुपए प्रतिमाह और दूसरे साल 12500 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
अगर आप 12वीं पास हैं और अभी से किसी प्रतिष्ठ संस्थान के साथ जुड़ने का मौका तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. न्यूक्लियर पावर कॉरपेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी ऑपरेटर और ट्रेनी मेंटेनर बन कर आप यह मौका हासिल कर सकते हैं. न्यूक्लियर पॉवर कॉरपेरेशन ने ट्रेनी ऑपरेटर और ट्रेनी मेंटेनर के लिए आवेदन मांगे हैं. NPCIL को 122 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है.
न्यूक्लियर पावर कॉरपेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर इस बारे में अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है और यही पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
ट्रेनी ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवार को विज्ञान, गणित में 12वीं पास होना चाहिए. और हां, 50 फीसदी अंकों के साथ. इसके अलावा साइंस में आईएससी भी इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं. आवेदक को एक विषय के रूप में इंग्लिश लैंग्वेज की पढ़ाई की हो.
TRENDING NOW
ट्रेनी मेंटेनर पद के लिए एचएससी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस और गणित विषय होना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रोनिक, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर तथा वेल्डर में 2 साल का आईआईटी सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर सर्टिफिकेट 2 साल के कम अवधि वाला है तो उम्मीदवार के पास एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
ट्रेनी ऑपरेटर और ट्रेनी मेंटेनर पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. एससी/एससी वर्ग के लिए आयु में 5 वर्ष, ओबीसी (क्रीमी लेयर को छोड़कर) के लिए 3 वर्ष, दिव्यांग वर्ग के लिए 10, 13 और वर्ष (सामान्य, ओबीसी, एससी/एसटी), पूर्व सैनिकों के लिए उनकी सेवा सहित 3 वर्ष और विधवा तथा तलाकशुदा महिलाओं के लिए आयुसीमा में 35 से 40 वर्ष तय की गई है.
शारीरिक योग्यता
उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी. और न्यूनतम वजन 45.5 किग्रा होना चाहिए.
वेतन
ट्रेनिंग समय 2 साल का है. चयनित उम्मीदवार को स्टाइपेंड दिया जाएगा. पहले साल 10500 रुपए प्रतिमाह और दूसरे साल 12500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 21,700 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे.
चयन का तरीका
ट्रेनी ऑपरेटर के लिए लिखित परीक्षा और फिर एडवांस टेस्ट देना होगा. ट्रेनी मेंटेनर के लिए प्रारंभिक परीक्षा, एडवांस टेस्ट और फिर स्किल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख https://npcilcareers.co.in/RAPSST2018/documents/advt.pdf सकते हैं.
10:51 AM IST