NCS Portal: नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर 4 लाख 80 हजार से ज्यादा नौकरियां, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन
National Career Service Portal पर अलग-अलग सेक्टर की लाखों नौकरियों के लिए वैकेंसी की जानकारी मिलती है. श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नेशनल करियर पोर्टल पर 22 सितंबर को 4 लाख 80 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी मौजूद हैं.
NCS Portal: नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर 4 लाख 80 हजार से ज्यादा नौकरियां, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन (PTI)
NCS Portal: नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर 4 लाख 80 हजार से ज्यादा नौकरियां, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन (PTI)
NCS Portal: रोजगार (Employment) की तलाश में आज का युवा शहर-शहर धक्के खा रहा है लेकिन उसे नौकरी (Job) नहीं मिल रही. ऐसा कई बार होता है कि आपके प्रोफाइल से जुड़ी कई नौकरियां निकली होती हैं लेकिन आपको उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है और आपको नौकरी नहीं मिल पाती है. देश में रोजगार के बेहतर मौके प्रदान करने के लिए भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (National Career Service Portal) की शुरुआत की थी. इस पोर्टल पर अलग-अलग सेक्टर की लाखों नौकरियों के लिए वैकेंसी की जानकारी मिलती है. श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नेशनल करियर पोर्टल पर 22 सितंबर को 4 लाख 80 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी मौजूद हैं.
नेशनल करियर सर्विस पर एक्टिव हैं 2,01,009 एम्प्लॉयर्स
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में देश के सबसे बड़े एम्लॉयमेंट प्लेटफॉर्म- नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की शुरुआत की थी. नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए और दिव्यांगजनों के लिए भी वैकेंसी उपलब्ध रहती हैं. इतना ही नहीं, इस पोर्टल पर सरकारी नौकरी, अंतरराष्ट्रीय नौकरी, वर्क फ्रॉम होम और इंटर्नशिप के भी पर्याप्त मौके मिलते हैं. नेशनल करियर सर्विस के मुताबिक इस पोर्टल पर अभी 2,01,009 एक्टिव एम्प्लॉयर्स हैं और कुल वैकेंसी की संख्या 4,80,649 हैं.
Accomplish your career goals by becoming a NCS registrant and explore various job opportunities.
— Ministry of Labour (@LabourMinistry) September 22, 2022
Register today at https://t.co/KeRkBJi6Hf#NCSIndia #NationalCareerService #Jobs #Counsellors #Digilocker #jobsearch #jobevent #jobsinindia #Governmentjobs #CareerSkills #Upskill pic.twitter.com/OrqrfairLa
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मौके का लाभ उठा सकते हैं आप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेशनल करियर सर्विस के जरिए नौकरी पाने के लिए आपको NCS पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. NCS पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक https://www.ncs.gov.in/ पर जाना होगा. बताते चलें कि आप एनसीएस पोर्टल पर ईपीएफओ के यूएएन नंबर, ई-श्रम के यूएएन नंबर और पैन कार्ड नंबर से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
08:37 PM IST