PM मोदी की इस योजना से जुड़कर शुरू करें रसोई गैस का कारोबार, होगी अच्छी आमदनी
अगर आप अपने शहर या घर से नया रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो मोदी सरकार की कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम (CSC) आपकी मदद कर सकती है.
अब सरकार सीएससी के जरिए रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की डेलिवरी सेवा भी शुरू करने जा रही है. (फोटो : जी न्यूज)
अब सरकार सीएससी के जरिए रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की डेलिवरी सेवा भी शुरू करने जा रही है. (फोटो : जी न्यूज)
अगर आप अपने शहर या घर से नया रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो मोदी सरकार की कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम (CSC) आपकी मदद कर सकती है. आप सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से सीएससी सेंटर के लिए एप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा दस्तावेज भी नहीं लगेंगे.
ये सेवाएं देते हैं सीएससी केंद्र
सीएससी की मंजूरी मिलने के बाद आप बैंकिंग, बीमा, पैन कार्ड, आधार और पासपोर्ट बनवाने की सेवा शुरू कर सकते हैं. साथ ही बिजली बिल का भुगतान, आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े कोर्स से संबंधित सेवाएं भी दे सकते हैं. एक अच्छी खबर यह भी है कि अब सरकार सीएससी के जरिए रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की डेलिवरी सेवा भी शुरू करने जा रही है. इससे सीएससी की आमदनी और बढ़ेगी.
तेल कंपनियों ने किया करार
सरकारी तेल कंपनियों-भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने गैस के नए कनेक्शन की बुकिंग, रीफिलिंग और वितरण के लिए साझा सेवा केंद्रों (CSC) के साथ करार किया है. देश में वर्तमान में करीब 3 लाख सीएससी काम कर रहे हैं. तेल कंपनियां शुरू में एक लाख केंद्रों के साथ यह काम शुरू करेंगी. इससे न सिर्फ मौजूदा सीएससी का कारोबार बढ़ेगा बल्कि नए केंद्रों की जरूरत भी पड़ेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्यों किया CSC से करार
तेल कंपनियों ने ग्रामीण इलाकों में रसोई गैस के कनेक्शन और गैस सिलेंडर की वितरण व्यवस्था में और सुधार के लिए सीएससी से करार किया है.
सिलेंडर डेलिवरी पर यह मिलेगा पेमेंट
करार के तहत ग्रामीण इलाकों में सीएससी का संचालन करने वाले ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए 20 रुपये, रीफिल (Refil) के दो रुपये और परिसर में ही सिलेंडर के वितरण के लिए 10 रुपये और ग्राहकों के दरवाजे पर सिलेंडर के वितरण के लिए 19.5 रुपये दिए जाएंगे.
कैसे करें सीएससी के लिए एप्लाई
सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://register.csc.gov.in पर जाएं. यहां एप्लाई का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा.
- अब न्यू VLE रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना जरूरी है
- साथ ही एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल पते की भी जरूरत पड़ेगी
- अब नीचे दिए ऑप्शन में आधार नंबर भरें
- फिर नाम का ऑप्शन मिलेगा
- इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए बटन मिलेगा
- फिर कैपचा भरकर अपना आवेदन सब्मिट कर दें
- इसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जाएगा, इसे सुरक्षित रख लें.
- आवेदन का स्टेटस जानने के लिए यही नंबर काम करेगा
11:10 AM IST