Army Recruitment 2020: आर्मी की भर्ती परीक्षा रद्द, अब इस दिन होगा एग्जाम
2 से 20 फरवरी के बीच फतेहपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था. अब लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित होनी थी.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण होने के कारण लिखित परीक्षा की तारीख बदल कर 31 मई कर दी गयी है.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण होने के कारण लिखित परीक्षा की तारीख बदल कर 31 मई कर दी गयी है.
कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) को देखते हुए 26 अप्रैल को होने वाली आर्मी की भर्ती रैली परीक्षा (Army Rally Bharti) को कैंसिल कर दिया है. अब यह परीक्षा 31 मई को होगी. भर्ती रैली परीक्षा (Indian Army Recruitment Rally 2020) में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए सिपाहियों का चयन किया जाएगा. इसके लिए 26 अप्रैल के लिखित परीक्षा होनी थी.
बता दें कि 2 से 20 फरवरी के बीच फतेहपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था. इस भर्ती रैली की लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को एएमसी सेंटर एंड कालेज लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित होनी थी. यह भर्ती 13 जिलों के लिए की जानी है.
आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का संक्रमण होने के कारण लिखित परीक्षा की तारीख बदल कर 31 मई कर दी गयी है.
TRENDING NOW
बता दें कि देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8046 हो गई है और 324 लोगों की मौत हो चुकी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 25 जिलों में 62 स्थानों को हॉट स्पॉट के तौर पर चुना गया है. इससे पहले 15 जिलों के 146 हॉट स्पॉट इलाकों को सील किया जा चुका है. प्रदेश में कोरोना के 550 मरीजों की पहचान की गई है.
07:59 PM IST