Vijay Diwas 2023: आज के दिन ही भारतीय सेना के अदम्य साहस के आगे पाकिस्तानी सेना ने टेक दिए थे घुटने, जानें क्यों मनाते हैं विजय दिवस
16 दिसंबर 1971 पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे. इस दौरान भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण किया था. भारत पाक 1971 के युद्ध भारत की विजय दिवस के रूप 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया गया.
भारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि इस दिन को विजय दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है. क्योंकि आज ही के दिन 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी. भारत ऐतिहासिक युद्ध में जीत हासिल करने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर इस दिन को मनाता है. आइए जानते हैं इस विजय दिवस को मनाने की खास वजह.
पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान
पाकिस्तान में 1970 के दौरान चुनाव हुए थे, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान आवामी लीग ने बड़ी संख्या में सीटें जीती और सरकार बनाने का दावा किया, लेकिन जुल्फिकार अली भुट्टो (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) इस बात से सहमत नहीं थे, इसलिए उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया था. उस समय हालात इतने खराब हो गए थे की सेना का प्रयोग करना पड़ा. अवामी लीग के शेख मुजीबुर रहमान जो कि पूर्वी पाकिस्तान के थे को गिरफ्तार कर लिया गया. यहीं से पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के बीच दिक्कतें शुरू हो गई थीं.
युद्ध की वजह
भारत में उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी. पूर्वी पाकिस्तान से शरणार्थी भारत में आ गए थे और उन्हें भारत में सुविधाएं दी जा रही थी क्योंकि वे भारत के पड़ोसी देश से आए थे. इन सबको देखते हुए पाकिस्तान ने भारत पर हमले करने की धमकियां देना शुरू कर दिया था. 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमला कर दिया.इस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आधी रात को देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले की जानकारी दी और साथ ही युद्ध की घोषणा भी की.
पाकिस्तान ने टेके घुटने
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत-पाकिस्तान युद्ध 03 दिसंबर, 1971 को शुरू हुआ, जो 13 दिनों तक जारी रहा. इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान युद्ध जारी रहा और 16 दिसंबर को समाप्त हो गया. गौरतलब है कि इस युद्ध के अंत के बाद 93,000 पाकिस्तानी सेना के जवानों ने आत्मसमर्पण कर दिया था. साल 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार से परास्त किया था. वर्ष 1971 के युद्ध में करीब 3,900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि 9,851 घायल हो गए थे.
बांग्लादेश का निर्माण
इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूर्वी पाकिस्तान को अलग से एक नया राष्ट्र बनाने का एलान किया, जिससे बांग्लादेश का निर्माण हुआ. इस तरह 16 दिंसबर को बांगलादेश का जन्म हुआ और वह पूर्वी पाकिस्तान से आजाद हो गया. भारत ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने हार कबूल की थी.
09:18 AM IST