ICAI CA November 2022: सीए परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका, इस लिंक से करें अप्लाई
ICAI CA November 2022: नंवबर 2022 सत्र की सीए इंटरमीडिएट (CA Intermediate) और सीए फाइनल (CA Final) परीक्षा के लिए अब तक जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, उनके पास आवेदन का एक और मौका है.
ICAI CA November Exams 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI, जल्द ही नवंबर परीक्षा आयोजित करेगा. ICAI चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आज फॉर्म भरने का आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वह आधिकारिक वेबसाइट्स icai.org पर जा सकते हैं. वेबसाइट के अनुसार, नवंबर 2022 की परीक्षा के लिए बिना देर किए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2022 थी, लेकिन बाद में इसे पुनर्निर्धारित किया गया है.
600 रुपये लगेगी लेट फीस
चार्टर्ड अकाउंटेंड (Chartered Accountant) की इंटर और चार्टर्ड अकाउंडेंट की फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को लेट फीस का भुगतान भी करना होगा. लेट फीस के रूप में उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
12 सितंबर तक खुला है एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
इंस्टीट्यूट ने 8 सितंबर, 2022 को सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं के सीए परीक्षा फॉर्म (CA exam form) में सुधार के लिए एप्लीकेशन विंडो को भी खोला है. परीक्षा फॉर्म सुधार विंडो 13 सितंबर, 2022 को बंद हो जाएगी.
जानें परीक्षा डिटेल्स
सीए नवंबर 2022 परीक्षाओं के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, फाइनल ग्रुप 1 के एग्जाम 1, 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे. वहीं, सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4, 6, और 9 नवंबर को आयोजित होंगी. इसी प्रकार, ग्रुप 2 में फाइनल परीक्षाएं 10, 12, 14 एवं 16 नवंबर को और इंटर एग्जाम 11, 13, 15 और 17 नवंबर 2022 को आयोजित किए जाएंगे.
इस लिंक से करें अप्लाई
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं.
स्टेप 2- CA Application Form Link पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें.
स्टेप 4- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
स्टेप 5- फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.
TRENDING NOW
07:15 PM IST