Job 2022: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में नौकरी पाने का 'गोल्डन चांस', अप्लाई करने के लिए बचे हैं बस इतने दिन
HPCL Recruitment 2022: योग्य उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक साइट hpclcareers.com के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं.
नौकरी के लिए ऐसे होगा चयन. (पीटीआई फोटो)
नौकरी के लिए ऐसे होगा चयन. (पीटीआई फोटो)
HPCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का अच्छा मौका सामने आया है. एचपीसीएल ने कई पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक साइट hpclcareers.com के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं, ऐसे में आवेदकों को फटाफट इन पदों के लिए आवेदन कर लेना चाहिए.
इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 जुलाई, 2022 तक है. इस रिक्रूटमेंट अभियान (HPCL Recruitment 2022) के जरिये 294 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए अलग-अलग योग्यताओं की मांग की गई है. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को एचपीसीएल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नौकरी के लिए ऐसे होगा चयन
HPCL भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती अभियान मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिकल, सिविल, मैटेरियल, कंप्यूटर, केमिकल, टेलीविजन और वॉटर मैनेजमेंट समेत विभिन्न ट्रेड में ग्रेजुएट इंजीनियर्स की भर्ती के लिए चलाया गया है. चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ग्रुप टास्क, पर्सनल इंटरव्यू का रोल बेहद अहम होगा. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क भी लिया जाएगा. इसके साथ ही हर पद के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है.
यहां जानें किन पदों पर निकली है कितनी वैकेंसी
इन पदों पर होने वाली भर्तियों में मैकेनिकल इंजीनियर 103, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 42, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर 30, सिविल इंजीनियर 25, केमिकल इंजीनियर 7, सूचना प्रणाली अधिकारी 5, सुरक्षा अधिकारी यूपी 6, सुरक्षा अधिकारी टीएन 1, सुरक्षा अधिकारी केरल 5, सुरक्षा अधिकारी गोवा 1, फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर 2, गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी 27, सम्मिश्रण अधिकारी 5, चार्टर्ड एकाउंटेंट 15, एचआर ऑफिसर 8, कल्याण अधिकारी विशाख रिफाइनरी 1,कल्याण अधिकारी मुंबई रिफाइनरी 1, विधि अधिकारी 5, विधि अधिकारी 2, मैनेजर / सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल 3 शामिल है.
04:21 PM IST