Sarkari Naukri: सरकारी जूनियर इंजीनियर बनने का यहां है शानदार मौका, सैलरी भी मिलेगी शानदार
Government job: इस पद पर अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. यह पद नॉन-गजेटेड और स्थायी होगा.
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.(पीटीआई)
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.(पीटीआई)
अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और सरकारी इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. दरअसल, उत्तराखंड एसएससी (UKSSSC) ने 100 जूनियर इंजीनियर पद पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं तो आप 25 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - जूनियर इंजीनियर (JE)
खाली पदों की संख्या - 100
वेतनमान - 44900 - 142400 / -रुपये (स्तर -04)
योग्यता - डिप्लोमा
आयु सीमा - 21 से 42 वर्ष
जॉब लोकेशन - उत्तराखंड
यहां करें ऑनलाइन अप्लाई
परीक्षा फीस
इन पद के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेड को परीक्षा फीस के रूप में 300 रुपये डिपोजिट कराना है. एससी-एसी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के रूप में 150 रुपये देना है. कैंडिडेट फीस डिपोजिट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या चालान के माध्यम से कर सकते हैं.
TRENDING NOW
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत की तारीख - 15 जुलाई 2019
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 25 अगस्त 2019
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 27 अगस्त 2019 तक
आपको बता दें कि इस पद पर अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. यह पद नॉन-गजेटेड और स्थायी होगा. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
01:27 PM IST