Railway Jobs की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने बता दिया- हर साल इतने पदों पर निकल रही है नौकरी
Railway Jobs: ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि रेलवे ने भर्ती करने के नए प्रोसेस को शुरू किया है, जो कि हर साल रेगुलर बेसिस पर भर्तियां निकालेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Railway Jobs: देश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले करोड़ों युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे ने बताया है कि वह हर साल नियमित आधार पर भर्तियां निकालने की योजना बना रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा खाली पदों को भरा जा सके और लोगों को रोजगार मिले. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि रेलवे ने पिछले साल 1.5 लाख पदों पर भर्तियां कर ली थी.
इतने पदों पर शुरू हो चुकी है भर्ती
खंडेलवाल ने बताया, "रेलवे ने भर्ती करने के नए प्रोसेस को शुरू किया है, जो कि हर साल रेगुलर बेसिस पर भर्तियां निकालेगा. रेलवे के बुनियादी ढांचे और ऑपरेशन में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर कई कैटेगरी में सालाना आधार पर भर्तियां होंगी. इस दिशा में 5,696 एएलपी (सहायक लोको पायलट) की भर्ती 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इसमें आवेदकों को हर साल भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा."
उन्होंने आगे कहा कि चूंकि रेलवे में नौकरी के लिए ये भर्तियां हर साल निकल रही है, तो अगर किसी कारणवश कैंडीडडेट्स इस साल सफल नहीं हो पाते हैं, तो वह अगले साल फिर से उपस्थित हो सकते हैं.
हर साल निकलेगी वैकेंसी
TRENDING NOW
2 किलो सीएनजी और 200 किमी की रेंज...पेट्रोल का बचेगा पैसा! इस शहर में शुरू हुई Freedom 125 की डिलिवरी
ITR Refund में गलती से आ गए ज्यादा पैसे? ज्यादा खुश ना हों, तुरंत कर दें वापस, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
उन्होंने कहा कि पहले रेलवे 3-4 साल में एक बार भर्ती करता था, अब रेलवे हर साल खाली जगहों पर भर्तियां करेगा. अभी तक 5,696 लोकों पायलटों की भर्ती को लेकर पहला नोटिफिकेशन 20 जनवरी को जारी किया जा चुका है. रेलवे की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अब पहले से अधिक मौके मिलेंगे.
03:16 PM IST