Google I/0 की कब और कहां पर देखें LIVE Streaming, Pixie AI पर आ सकता है ये बड़ा अपडेट, पढ़ें डीटेल्स
Google I/O Event Live Streaming, AI Details: गूगल का सालाना इवेंट Google I/O इवेंट मंगलवार 14 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा. जानिए कब और कहां देखें इसकी लाइव स्ट्रीमिंग.
Google I/O Event Live Streaming, AI Details: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल द्वारा आयोजित सालाना इवेंट Google I/O 2024 को 24 घंटे से भी कम रह गया है. इस साल इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एंड्रॉइड के नए वर्जन यानी एंड्रॉइड 15 अपडेट समेत कई धमाकेदार घोषणा कर सकती है. आपको बता दें कि गूगल अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ रहा है. ऐसे में इस इवेंट में टेक लवर्स को सबसे ज्यादा इसी का इंतजार होगा. जानिए कब और कहां पर देखें गूगल के इस सालाना इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग.
Google I/O Event Live Streaming, AI Details: कब और कहां पर देखें गूगल I/0 इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
Google I/O 2024 मंगलवार 14 मई 2024 को अमेरिका के माउंट व्यू कैलिफोर्निया में आयोजित होगा. इस इवेंट के की नोट और दूसरे अन्य सेशन को लाइव स्ट्रीमिंग आप गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. गूगल के सीईओ सुंदर पिचई भारतीय समयानुसार शाम 10.30 बजे संबोधित करेंगे. गूगल ने एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में पर्दा उठाया था. इसके अलावा कंपनी ने बीटा रिलीज में इसके फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की थी.
Google I/O Event Live Streaming, AI Details: Pixie के ये हो सकते हैं, इन AI की भी टेस्टिंग कर रहा है गूगल
गूगल के I/O इवेंट मेंआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट Pixie भी लॉन्च हो सकता है. लीक्स के मुताबिक ये गूगल के एआई जेमिनी से लैस होगा. ये मल्टीमॉडल सुविधाओं को इंटीग्रेट कर सकता है. इसमें चीजों की तस्वीरें लेने की क्षमता, उनका उपयोग करना सीखना या उन्हें खरीदने के लिए जगह को लेकर दिशा-निर्देश की जानकारी लेना शामिल है. इसके अलावा गूगल अंग्रेजी भाषा सीखने वालों के लिए एआई कन्वर्जेशन प्रैक्टिस,खरीदारी के लिए इमेज जनरेशन और वर्चुअल ट्राई-ऑन जैसी सुविधाओं की टेस्टिंग भी कर रही है.
Google I/O Event Live Streaming, AI Details: भारत में गूगल और भारती एयरटेल ने किया करार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि गूगल ने I/0 इवेंट से पहले भारत में क्लाउड अपनाने में तेजी लाने और जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जेनएआई) सेवाओं के प्रसार के लिए भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड के बीच एक समझौता किया है. दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता एयरटेल ग्राहकों को गूगल क्लाउड से अत्याधुनिक क्लाउड सुविधा प्रदान करेगा. इसके अलावा, एयरटेल ने एक एंड-टू-एंड आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) समाधान तैयार किया है. यह कनेक्टिविटी, गूगल क्लाउड सेवाओं और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को जोड़ता है.
05:48 PM IST