क्या 29 दिसंबर से केबल टीवी और DTH हो जाएंगे महंगे, क्या होगा आपकी जेब पर असर?
दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) की नई गाइडलाइंस के आधार पर कहा जा रहा है कि 29 दिसंबर से केबल टीवी (Cable TV) और डीटीएच (DTH) महंगे हो जाएंगे और कुछ मामलों में ये बढ़ोतरी 50% तक होगी.
केबल टीवी और डीटीएच पर ट्राई के नए नियम 29 दिसंबर से लागू होंगे (फोटो- Pixabay)
केबल टीवी और डीटीएच पर ट्राई के नए नियम 29 दिसंबर से लागू होंगे (फोटो- Pixabay)
दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) की नई गाइडलाइंस के आधार पर कहा जा रहा है कि 29 दिसंबर से केबल टीवी (Cable TV) और डीटीएच (DTH) महंगे हो जाएंगे और कुछ मामलों में ये बढ़ोतरी 50% तक होगी. हालांकि कुछ दूसरे लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं होगा और नए नियमों से आपको कम पैसे चुकाने होंगे. आइए पहले समझ लें कि ट्राई की गाइडलाइंस क्या हैं. अब दर्शकों को सिर्फ उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करना होगा, जिन्हें वे देखना चाहते हैं. अभी ब्रॉडकास्टर्स पैकेज में चैनल देते हैं, यानी आपको अपना मनपसंद चैनल देखने के लिए कुछ ऐसे चैनल्स के लिए भी पैसे देने पड़ सकते हैं, जो आप कभी नहीं देखते.
क्या हैं नए ट्रैरिफ नियम
नई गाइडलाइंस के मुताबिक टीवी दर्शकों को 100 फ्री टू एयर चैनल मिलेंगे. इनमें 26 चैनल दूरदर्शन के होंगे. इसके लिए उन्हें टैक्स हटाकर 130 का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त अपने मनपसंद चैनल के देखने के लिए तय राशि का भुगतान करना होगा. सभी प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने अपने पैकेज एनाउंस किए हैं. जी इंटरटेनमेंट के पैकेज 45 रुपये से और स्टार इंडिया के पैकेज 49 रुपये से शुरू हो रहे हैं. सोनी पिक्चर नेटवर्क का एचडी पैकेज 90 रुपये में मिल रहा है.
कितना होगा इंस्टॉलेशन चार्ज?
नए नियमों के मुताबिक अब देश भर में चैनल का शुल्क एक ही होगा. यानी अब रीजनल प्राइजिंग नहीं की जा सकती. यदि किसी चैनल की एमआरपी 19 रुपये से अधिक है तो उसे किसी पैकेज में शामिल नहीं किया जा सकता. उसे अलग से खरीदना होगा. ब्राडकास्टर 90 दिन से अधिक के लिए प्रमोशनल ऑफर नहीं दे सकते हैं. अब नए ग्राहकों से वन टाइम इंस्टॉलेशन चार्जेज के तौर पर 350 रुपये से ज्यादा नहीं लिए जा सकते. इसी तरह एक्टिवेशन चार्ज 100 रुपये से अधिक नहीं होगा. इस तरह देखा जाए तो ग्राहकों के लिए सुविधाएं बढ़ी हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ चुनिंदा चैनल देखने वाले ग्राहकों के लिए ही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कीमतों में बढ़ोतरी कैसे होगी?
अभी तक टाटा स्काई, डिश टीवी या फिर डेन जैसे नेटवर्क आपको पैकेज की पेशकश करते हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए ये अक्सर आकर्षक प्रमोशनल पैकेज देते हैं. अब इस पर लगाम लग जाएगी और ग्राहकों को खुद चैनल सलेक्ट करना होगा और उसके हिसाब से भुगतान करना होगा. ऐसे में नए नियमों से बेसिक पैकेज की कीमत में हो सकता है कि कोई कमी न आए, या ये पैकेज थोड़ा सस्ता पड़ जाए. लेकिन मीडियम पैकेज और प्रीमियम पैकेज की लागत बढ़नी तय है. फायदा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को है जो सिर्फ कुछ चैनल ही लेना चाहते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके यहां सभी चैनल आएं, तो अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे.
03:47 PM IST