TRAI के हाथों में आया TV का रिमोट, अब 130 रुपये महीने में देख सकेंगे 100 चैनल
TRAI ने अपने आदेश में कहा है कि DTH या केबल ऑपरेटर्स को 130 रुपये प्रति महीने में 100 फ्री टु एयर चैनल दिखाने होंगे.
130 रुपये में देख सकेंगे 100 चैनल, TRAI का नया नियम 29 दिसंबर से होगा लागू (फाइल फोटो)
130 रुपये में देख सकेंगे 100 चैनल, TRAI का नया नियम 29 दिसंबर से होगा लागू (फाइल फोटो)
केबल ऑपरेटर और DTH कंपनियों की मनमानी पर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने शिकंजा कसा है. TRAI ने केबल और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के लिए नए नियम जारी किए हैं. इसके अनुसार, अब ग्राहक जितने चैनल देखना चाहेंगे उन्हें उतने के ही पैसे देने होंगे. TRAI ने अपने आदेश में कहा है कि DTH या केबल ऑपरेटर्स को 130 रुपये प्रति महीने में 100 फ्री टु एयर चैनल दिखाने होंगे. यह नया नियम 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा.
फ्री टु एयर चैनल के अलावा दूसरे चैनल के लिए देने होंगे पैसे
अगर कोई ग्राहक फ्री टु एयर चैनल के अलावा दूसरे चैनल देखना चाहते हैं तो उन्हें अलग से भुगतान करना होगा. नए नियम के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड में हर चैनल की एमआरपी दी जाएगी. चैनलों के लिए ज्यादा पैसे वसूलना गैर-कानूनी होगा. नए कानून का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Discussion with Stakeholders during the Interactive Session on "New Regulatory Framework for Broadcasting & Cable Services, 2017", organised by TRAI @TRAI at SCOPE Complex, Lodhi Road, New Delhi pic.twitter.com/po2ieOb8pi
— TRAI (@TRAI) November 19, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब जबरदस्ती चैनल नहीं थोप पाएंगे केबल और DTH ऑपरेटर्स
TRAI के चेयरमैन आरएस शर्मा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि कोई भी केबल ऑपरेटर या DTH कंपनी ग्राहकों पर जबरदस्ती पैकेज नहीं थोप पाएंगे. उन्होंने कहा कि नियामक के इस कदम से केबल ऑपरेटर्स और DTH कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी और ग्राहक कम पैसे में अपने पसंदीदा चैनल देख सकेंगे.
09:43 AM IST