'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज के पहले दिन बनाएगी कीर्तिमान, कर सकती है 50 करोड़ से अधिक की कमाई!
अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के रिलीज होने में छह दिन का समय बचा है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक इसे रिलीज के पहले दिन ही देखना चाहते हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी?
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दिवाली के वीकएंड पर रिलीज हो रही है (फोटो- यशराज फिल्म).
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दिवाली के वीकएंड पर रिलीज हो रही है (फोटो- यशराज फिल्म).
अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के रिलीज होने में छह दिन का समय बचा है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक इसे रिलीज के पहले दिन ही देखना चाहते हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी?
यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ हैं. इनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और फिल्म दीवाली के वीकेंड में रिलीज हो रही है. ये सभी कारण मिलकर फिल्म को ब्लॉकबस्टर तो बनाते हैं. ट्रेड विश्लेषकों की माने तो फिल्म रिलीज के पहले दिन कम से कम 50 करोड़ रुपये का कारोबार तो करेगी ही.
क्या है जनता की राय
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को एक साथ हिंदी, तमिल और तेलगू में देश की 5000 से अधिक स्क्रीन में रिलीज किया जा रहा है. ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर अपने ट्विटर एकाउंट पर एक क्विज शुरू की है. इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दंगल की कमाई को पार कर जाएगी?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस क्विज पर अभी तक करीब 30 हजार लोग जवाब दे चुके हैं. 54 प्रतिशत लोगों का मनना है कि ऐसा हो पाना मुश्किल है, जबकि 18 प्रतिशत कह रहे हैं कि इसके 50-50 चांस हैं. 28 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ऐसा निश्चित रूप से होगा. हिंदी फिल्मों में दंगल ने 375 करोड़ रुपये, जबकि बाहुबली-2 ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
बनेगा एक नया कीर्तिमान!
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान पहले दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई पार सकती है तो ये एक नया इतिहास होगा. अभी तक सिर्फ 3 फिल्में हिंदी में रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये कमाई के आंकड़े को पार कर सकी हैं. ये फिल्में हैं हैप्पी न्यू ईयर (45 करोड़ रुपये), बाहुबली-2 (हिंदी संस्करण में 41 करोड़ रुपये, कुल - 102 करोड़ रुपये) और प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़ रुपये). इस तरह देखा जाए तो हिंदी फिल्में 45 करोड़ रुपये के आंकड़े को तो छू चुकी हैं, इसलिए ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के निर्माता जरूर चाहेंगे कि 50 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग हो.
कुछ चुनिंदा थियेटर्स के लिए 2 नवंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि 3 नवंबर से फिल्म की पूरी तरह एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही इस बात के ठोस रुझान भी मिलने लगेंगे कि ये फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई कर सकती है.
02:57 PM IST